Sunday, August 17, 2025
- Advertisement -

आज विश्व पटल पर भारत की एक अलग पहचान:देवेंद्र निम

जनवाणी संवाददाता |

नागल: क्षेत्रीय भाजपा विधायक देवेंद्र निम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से आज देश विश्व गुरु बनने की ओर है , आज विश्व पटल पर भारत की है एक अलग पहचान है।

गाँव गांगनोली में भाजपा कार्यकर्ता संगीत चौधरी सोनी के आवास पर आयोजित सम्मान कार्यक्रम में बोलते हुए निम ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ही साहस था कि उन्होंने कश्मीर से धारा 370 हटाकर वहां संविधान लागू कराया,उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक समिति का गठन किया है सरकार गन्ना भुगतान के प्रति गंभीर है तथा मिल मालिकों के खिलाफ कार्रवाई भी करने से गुरेज़ नहीं करेंगी। इस मिल के दूषित पानी से निपटने को सरकार द्वारा गांव गांव में घर-घर स्वच्छ जल पहुंचाने को सभी गांव में टंकियों का निर्माण कराया जा रहा है।

इससे पूर्व आयोजकों ने विधायक को राधा कृष्ण का चित्र एवं इक्यावन हजार रुपये की राशि भेंटकर सम्मानित किया। कार्यक्रम आयोजकों का आभार व्यक्त करते हुए विधायक देवेंद्र निम ने हर समय क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान सँगीत चौधरी, अनुजचौधरी,मनोज चौधरी आमकी, बालेश प्रधान, प्रमोद , अरुण त्यागी, हरीश त्यागी, राजकुमार चौधरी, मांगेराम प्रधान, चंद्रपाल, अरविंद, अरुण, अक्षय, महेंद्र, दीपक, राज सिंह, हरि भजन, अनुज चौधरी भोला, आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव प्रधान प्रमोद कुमार व संचालन सुनील चौधरी ने किया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Saharanpur News: सहारनपुर की रिज़र्व पुलिस लाइन में धूमधाम से मनायी गई श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

जनवाणी संवाददाता | सहारनपुर: रिजर्व पुलिस लाइन सहारनपुर में श्रीकृष्ण...

Baghpat News: मदरसे में रह रहे 11 माह के मासूम की संदिग्ध हालात में मौत, बिस्तर पर मिला शव

जनवाणी संवाददाता | छ्परौली: थाना क्षेत्र के टांडा गांव स्थित...
spot_imgspot_img