- पिता—पुत्रियों समेत एक अन्य महिला पर मारपीट का आरोप
जनवाणी संवाददाता |
भोपा: थाना क्षेत्र के गांव बेलड़ा की महिला ने घर के सामने कूड़ा डालने का विरोध करने पर पड़ोस के ही गैर सम्प्रदाय के पिता पुत्रियों व अन्य महिला पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
भोपा थानाक्षेत्र के गांव बेलड़ा निवासी कृष्णा पत्नी संजय ने थाने पर दी तहरीर में बताया कि उसके पड़ोस के ही अन्य सम्प्रदाय के व्यक्ति का परिवार उसके घर के सामने कूड़ा करकट इकट्ठा करता रहता है। गुरुवार की दोपहर वह अपने घर पर खाना बना रही थी कि तभी पड़ोस की लड़की ने उसके घर के सामने कूड़ा इकट्ठा कर दिया।
आरोप है कि जब उसने कूड़ा इकट्ठा करने का विरोध किया तो उक्त लड़की की बहन, चाची और लड़की का पिता उसके साथ गाली गलौच करने लगे जब उसने आरोपियों को गाली देने से मना किया तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। जब उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर आ गए और उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।