- डीएम ने की प्राइवेट अस्पताल और प्राइवेट डाक्टरों के साथ बैठक
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: विकास भवन सभागार में प्राइवेट अस्पताल और प्राइवेट डाक्टर की बुलाई बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम अनिल ढींगरा ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट डाक्टर करें।
उन्होंने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पताल व ओपीडी करने वाले सभी प्राइवेट डाक्टर सारी व आईएलआई मरीजों की सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को आवश्यक रूप से उपलब्ध कराएं। उन्होंने कम प्राइवेट अस्पतालों व डाक्टरों द्वारा यह सूचना उपलब्ध कराए जाने पर अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की।
डीएम ने कहा कि सारी (सीवर एक्यूट रेस्पिरेट्री इनफेक्शन) व आईएलआई (इनफ्लुएंजा लाइक इलनेस) मरीजों की सूचना उपलब्ध होने पर कोरोना के मरीजों की कांटेक्ट रेसिंग में आसानी होगी।
उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 170 प्राइवेट अस्पताल हैं। जिनमें से 147 प्राइवेट अस्पतालों ने यह सूचना उपलब्ध नहीं कराई है।
उन्होंने कहा कि अब तक मात्र नौ केस प्राइवेट अस्पतालों द्वारा दर्ज कराए गए हैं यह संख्या काफी कम है। उन्होंने कहा कि संभावित लक्षण दिखते ही मरीजों की सूचना आवश्यक रूप से उपलब्ध कराई जाए।
डा. अशोक तालियान ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट ओपीडी चलाने वाले डाक्टर अपने यहां कार्य करने वाले पैरामेडिकल स्टाफ की कोरोना जांच के लिए उन्हें सूची उपलब्ध कराएं ताकि उनकी भी जांच समय-समय पर होती रहे।
उन्होंने कहा कि अगर प्राइवेट अस्पतालों व प्राइवेट क्लीनिक चलाने वाले डाक्टरों को किसी मरीज की कोरोना जांच करानी है तो वह सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज में भेज सकते हैं या उनको मोबाइल वैन भी उपलब्ध कराई जा सकती है।
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. विश्वास चौधरी ने कहा कि प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट डाक्टर फ्रॉम वन व टू में सूचना उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि एक दिन की रिपोर्ट अगले दिन प्रात: 11 बजे तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराई जाए।
आईएमए अध्यक्ष डा. अनिल कपूर व पूर्व अध्यक्ष डा. तनुराज सिरोही ने कहा कि सभी प्राइवेट अस्पताल व प्राइवेट ओपीडी संचालित करने वाले प्राइवेट डाक्टर प्राथमिकता पर मरीजों की सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध कराएंगे इसके लिए वह अपने स्तर से प्रयास करेंगे व सभी को प्रेरित करेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी शिथिलता है उसको दूर किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ईशा दुहन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजकुमार, डा. पूजा शर्मा, डब्ल्यूएचओ के डा. संजय मेहरोत्रा, डा. जेवीएस चिकारा, डा. सुनीता सूरी, डा. रचना टंडन, डा. संजय शर्मा, डा. एसपी अग्रवाल, डा. नागेंद्र, डा. विजय सिंह, डा. भूपेंद्र शर्मा, डा. केए खान, डा. केबी अग्रवाल, डा. मोहित कुमार सहित अन्य चिकित्सक अधिकारी उपस्थित रहे।