Friday, April 25, 2025
- Advertisement -

शीजान खान के सपोर्ट में उतरीं उर्फी, जानिए क्या बोलीं एक्ट्रेस

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की मुख्य अभिनेत्री तुनिशा शर्मा के महज 20 साल की उम्र में इस दुनिया को छोड़ जाने से उनके परिवार के साथ-साथ पूरी इंडस्ट्री गमगीन है। इंडस्ट्री के सभी लोग तुनिशा की मौत और उनकी मां के द्वारा को-स्टार शीजान पर लगाए गए आरोपों पर अपनी राय रख रहे हैं। इसी क्रम में अब इस केस पर अपनी अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेंस के लिए जानी जाने वाली उर्फी जावेद का रिएक्शन सामने आया है। उर्फी जीशान को सपोर्ट करती नजर आई हैं।

urfi 1

उर्फी जावेद ने तुनिशा शर्मा सुसाइड केस में नामजद आरोपी शेजान खान के समर्थन में सोशल मीडिया एक मैसेज शेयर किया है। उर्फी ने इस मैसेज में लड़कियों से यह भी कहा है कि वे किसी के लिए अपनी कीमती जान न दें। आपको बता दें, तुनिशा की मां ने उनके आत्महत्या करने के बाद अभिनेत्री के को-स्टार शीजान खान पर उनको उकसाने का आरोप लगाया था।

11 31

बुधवार रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर, उर्फी ने लिखा, ‘तुनिशा के मामले में मुझे दो प्रतिशत लगा कि हां वह गलत हो सकता है, हो सकता है कि उसने उसके साथ धोखा किया हो, लेकिन हम उसे उसकी मौत के लिए दोषी नहीं ठहरा सकते। आप बिल्कुल भी किसी को अपने साथ नहीं रख सकते, जो आपके साथ नहीं रहना चाहता हो।

लड़कियों किसी के लिए भी अपना जीवन देने की जरूरत नहीं है, कोई भी इस लायक कभी नहीं हो सकता। कभी-कभी यह दुनिया के अंत की तरह लग सकता है लेकिन मुझ पर विश्वास करें कि यह नहीं है। उन लोगों के बारे में सोचें जो आपसे प्यार करते हैं या बस कोशिश करें अपने आप को थोड़ा और प्यार करो। अपने हीरो खुद बनो। कृपया थोड़ा समय दें। आत्महत्या के बाद भी दुख खत्म नहीं होता, जो पीछे रह जाते हैं वे और भी अधिक पीड़ित होते हैं।’

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img