Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

…तो ऐसे हैं यूपी के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा, इन प्रमुख पदों पर किया है काम

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दुर्गा शंकर मिश्रा यूपी कैडर में 1984 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं। डीएस मिश्रा ने अपने कॅरियर के दौरान भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार दोनों के लिए विभिन्न प्रमुख पदों पर काम किया है।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के रहने वाले दुर्गा शंकर मिश्रा कई जिलों में डीएम भी रह चुके हैं। वे दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष भी रहे हैं। दुर्गा शंकर मिश्रा ने आईआईटी कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।

वे यूनिवर्सिटी ऑफ वेस्टन सिडनी से एमबीए भी किए हैं। इसके साथ ही इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल स्टडीज, द हेग से पब्लिक पॉलिसी में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा भी किया है। बताया जाता है कि दुर्गा शंकर मिश्रा पर अभी कोई दाग नहीं लगा है। नौकरशाही के गलियारों में दुर्गा शंकर मिश्र की गिनती बेहद तेज-तर्रार अफसरों में होती है।

62 8

कई जिलों में रहे हैं डीएम

उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी मिश्र कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, कृषि तथा कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, स्टांप एवं पंजीयन विभाग, लघु सिंचाई, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव रहे हैं। इसके अलावा सोनभद्र व आगरा के डीएम समेत कई अहम पदों की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। बाद में प्रतिनियुक्ति पर वह केंद्र में शहरी विकास मंत्रालय समेत कई विभागों में भी तैनात रहे हैं।

65 6

ऐसा है परिवार

दुर्गा शंकर मिश्र कुल तीन भाई व चार बहनें हैं। अपने घर में सबसे बड़े दुर्गा शंकर हैं। उनके छोटे भाई सत्यकाम आईआरएस अफसर हैं और आयकर विभाग में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त के पद पर दिल्ली में तैनात हैं। वहीं, छोटे भाई विनय कुमार मिश्र पीसीएस हैं और सचिव के पद पर हैं। बता दें मिश्र के पिता मदन मिश्र का देहांत हो चुका है।

60 6

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी अफसरों में गिनती

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ही दुर्गा शंकर मिश्रा की नियुक्ति हुई थी। दुर्गा शंकर मिश्र की गिनती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद अफसरों में होती है।

61 7

पहले भी रहे हैं चर्चित

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव पद के लिए दुर्गाशंकर मिश्रा के नाम पर अगस्त महीने में भी चर्चा हो रही थी। इसके अलावा फरवरी 2019 में तत्कालीन मुख्य सचिव अनूप चंद्र पांडेय के रिटायरमेंट के वक्त भी दुर्गा शंकर मिश्रा का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर था।

63 7

5 मेट्रो दौड़ाने का रिकॉर्ड

सीनियर आईएएस दुर्गा शंकर मिश्रा दूसरे ‘मेट्रो मैन’ हैं। यह पहले आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय सचिव हैं जिनके कार्यकाल में एक-दो नहीं बल्कि पूरे पांच मेट्रो रेल प्रॉजेक्ट्स पूरे हुए हैं। जिनमें लखनऊ मेट्रो 2017, हैदराबाद मेट्रो 2017, नोएडा मेट्रो 2019, अहमदाबाद मेट्रो 2019, नागपुर मेट्रो 2019 और साल 2021 खत्म होने से पहले कानपुर मेट्रो का उद्घाटन हुआ।

64 5

What’s your Reaction?
+1
0
+1
1
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मिलावटी पेट्रोल से आपकी गाड़ी हो सकती है सील!

जनवाणी संवाददाता |लावड़: किसी भी वाहन को चलाने के...

Meerut News: बीसी लाइन में जर्जर सड़कें, गंदगी से मुख्य मार्ग ही हो गया बदरंग

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: आमतौर पर सैन्य क्षेत्र को लेकर...
spot_imgspot_img