Thursday, May 8, 2025
- Advertisement -

प्लॉट की बुनियाद खोदने के दौरान दो मकान गिरे, मचा हंगामा

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लिसाड़ी गेट के सैफ नगर में खाली प्लॉट की जेसीपी से बुनियाद खोदने के दौरान पड़ोसियों के दो मकान भरभरा कर गिर गए। वही तीसरे में दरार पड़ गई, मकान गिरने से आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। वहीं, लोगों ने हंगामा भी किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया।

52 1

सूचना के अनुसार लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के सैफ नगर में आसिफ निवासी हापुड़ चुंगी का 100 गज का प्लॉट है, बुधवार को प्लॉट मैं जेसीपी से बुनियाद खुदवा रहा था। खुदाई के दौरान पड़ोसियों के भी मकान गिर गए बताया गया है।

बताया गया है कि एक मकान में चार भाई फिरोज, फारुख शाह, आलम, अहमद हसन का मकान भरभरा कर गिर गया। वहीं दूसरी तरफ मोमिना पत्नी इस्लामुद्दीन का भी मकान गिर गया और प्लॉट के पीछे सरफुद्दीन के मकान में दरार आ गई है।

अफरा तफरी का माहौल

51 1

मकान गिरने से लोगों में अफरा तफरी का माहौल हो गया और लोगों ने हंगामा कर दिया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली व हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

पुलिस का कहना है कि

वहीं पुलिस का कहना है कि मकान में काफी नुकसान हुआ है लेकिन कोई जान का खतरा नहीं बना, एक तरफ एक मकान में चार भाई रहते हैं और वही दूसरी ओर बंद मकान भी पड़ा है

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर, जानिए क्यों पीएम मोदी ने इस सैन्य अभियान को दिया ये नाम?

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Opration Sindoor पर PM Modi ने की सुरक्षाबलों की सराहना, Cabinet Meeting में लिया ये फैसला

जनवाणी ब्यूरो |नई दिल्ली: भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान...
spot_imgspot_img