Saturday, August 9, 2025
- Advertisement -

चटख धूप भी नहीं तोड़ पाई हाड़कंपाने वाली सर्दी का गुरुर

  • 22 के बाद फिर से बूंदाबांदी के आसार

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: दो दिन से खिली धूप ने मौसम में सर्दी के एहसास को कम किया है। हालांकि अभी मौसम विशेषज्ञ सर्दी में इजाफा की संभावना जता रहे हैं, लेकिन 22 जनवरी के बाद हल्की बूंदाबांदी होने की वेस्ट यूपी में पूरी संभावना बनी हुई है। जिसके चलते लोगों को फिर से सर्दी का अहसास होगा। हालांकि अभी तेज हवाओं के चलने की संभावना रहेगी।
पहाड़ों पर बर्फबारी होने के कारण मैदानी इलाकों में ठंड में बढ़ोतरी हुई है। जिसके चलते कोहरे और पाले का असर कम हो गया, लेकिन अभी सर्द हवाएं चलने से ठंड का प्रकोप बना हुआ है।

जिसके चलते लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। मौसम विशेषज्ञ डा. यूपी शाही का कहना है कि अभी सर्दी का अहसास रहेगा, लेकिन 22 से लेकर 26 जनवरी तक वेस्ट यूपी में बूंदाबांदी होगी। जिससे लोगों को फिर से सर्दी का अहसास दिखाई देगा। राजकीय मौसम वैधशाला पर गुरुवार को दिन का अधिकतम तापमान 20.3 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकतम आर्द्रता 77 एवं न्यूनतम आर्द्रता 43 प्रतिशत दर्ज की गई। हवा का रुख चार किमी प्रति घंटा रहा।

शहर में लगातार बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर

मेरठ में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है। यह कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। हालांकि आने वाले दिनों में फिर से परेशानी होने की संभावना बनी हुई है। क्योंकि प्रदूषण रेड कार्नर को पार कर चुका है। इसलिए लोगों को परेशानी हो रही है। शहर में प्रदूषण का स्तर मेरठ में 329, मुजफफरनगर में 286, बागपत में 227, गाजियाबाद में 289, हापुड़ में 111 रहा। जबकि मेरठ के अन्य स्थानों पर प्रदूषण का स्तर जयभीमनगर में 288, गंगानगर में 233, पल्लवपुरम में 340 आदि रहा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बच्चे कितनी देर टीवी के सामने रहें और क्या देखें?

राघव की उम्र 8 साल है। राघव के मम्मी-पापा...

सुनो सबकी करो अपने मन की

वर्तमान युग में एक कान से सुनो और दूसरे...

धराली में कुपित-क्रोधित कुदरत का कहर

अपने नैसर्गिक एवं नयनाभिराम प्राकृतिक सौंदर्य के साथ-साथ उच्च...

टैरिफ भारत के लिए चुनौती

6 अगस्त 2025 को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने...

Box Office: ‘महावतार नरसिम्हा’ की बादशाहत बरकरार, ‘धड़क 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ का फीका प्रदर्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img