जनवाणी ब्यूरो |
बलरामपुर: तुलसीपुर में एक एनबीएफसी में जमा अपना पैसा पाने के लिए ग्राहकों ने शहर में पैदल मार्च निकाल कर समाज सेवी श्यामदीप मिश्रा की अगुवाई में तुलसीपुर एसडीएम मंगलेश दुबे को ज्ञापन सौंपा।
ग्राहकों को कहना है कि सहारा कंपनी के मैनेजर सेबी का हवाला देकर ग्राहकों का मैचर्टी का पैसा भुगतान नहीं कर रहे है, तमाम लोगो के लड़कियों की शादी नजदीक है, हाथ में तख्ती लेकर तमाम लोगो ने कहा पहले भुगतान फिर मतदान, साथ ही बताया यदि रूपयो का भुगतान सरकार नहीं करा पाती है तो आने वाले चुनाव का बहिष्यकार जनता करेगी।