Thursday, April 24, 2025
- Advertisement -

राजधानी दिल्ली में हुआ भीषण हादसा, 4 स्कूल बसों में टक्कर

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में कई बच्चे घायल हो गए। इस सड़क हादसे में कई बच्चे घायल हो गए हैं। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार हादसा आईजीआई स्टेडियम के गेट नंबर 13 के पास हुआ है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर आ गया है।

मिली सूचना के मुताबिक आज सोमवार को दिन में दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम के पास चार स्कूली बसें आपस में टकरा गईं। बताया जा रहा है कि यह हादसा तब हुआ जब स्टेडियम के पास एक गाड़ी और ऑटो की टक्कर हुई। इसी के चलते आसपास चल रहीं चार बसों का आपस में टक्कर हो गया।

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के बाद बच्चों को स्कूल बस की खिड़की से बाहर निकाला गया। हादसे में कुछ बच्चों को मामूली चोटें लगी हैं। घायल बच्चों का प्राथमिक उपचार लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में कराया गया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Badshah: पहलगाम हमले से आहत बादशाह ने रोकी म्यूजिक लॉन्च, जताई संवेदना

नमस्कार दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img