Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

गूगल जल्द लॉन्च करेगा नया म्यूजिक टूल, जानें इसकी खासियत

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम में आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। गूगल ने एक नया म्यूजिक टूल MusicLM पेश किया है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है। इस टूल की सहायता से टेक्स्ट को गाने में चेंज किया जा सकता है। आइये जानते है इस टूल की और खास बातें…

29 45

बता दें कि गूगल का यह नया MusicLM टूल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करता है और सीटी या हमिंग ट्यून को भी विभिन्न डिवाइस की ध्वनि में बदलने में सक्षम है। हालांकि, गूगल ने अभी तक आम जनता के लिए इस टूल को जारी नहीं किया है। कंपनी ने MusicLM: Generate Music From Text नामक एक रिसर्च पेपर जारी किया है।

Google MusicLM टूल

गूगल का नया एआई टूल भी एआई आधारित चैटजीपीटी और डीएएल-ई की तरह काम करता है। कंपनी का कहना है कि Google MusicLM एक टेक्स्ट-टू-म्यूजिक जेनरेशन सिस्टम है और म्यूजिक मेकर के लिए काफी मददगार हो सकता है। इस टूल के जरिए 24 kHz तक की आवाज पैदा की जा सकती है और कई मिनटों तक संगत की जा सकती है।

कंपनी ने एआई टूल द्वारा बनाए गए गाने को बेहतरीन और ऑडियो क्वालिटी के भी बेहतर होने का दावा किया है। हालांकि, कंपनी ने इसे अभी तक आम जनता के लिए जारी नहीं कर रही है और यह भी स्पष्ट नहीं है कि वे ऐसा कब करेंगे।

कंपनी ने अपने रिसर्च पेपर में कहा कि हम प्रदर्शित करते हैं कि MusicLM को पाठ और राग दोनों पर सेट किया जा सकता है, जिसमें यह पाठ कैप्शन की शैली के अनुसार सीटी और गुनगुनाने वाली धुनों को भी बदल सकता है। Google ने AI का उपयोग करके बनाए गए कुछ नमूने भी जारी किए हैं, जो काफी आशाजनक लगते हैं।

गूगल AI में कर रहा है निवेश

हाल की रिपोर्ट के अनुसार, चैटजीपीटी के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए गूगल भविष्य में विभिन्न नए एआई आधारित प्रोडक्ट को रोल आउट कर सकता है। माइक्रोसॉफ्ट के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए गूगल कथित तौर पर AI-आधारित सर्च इंजन के अपने नए वर्जन पर काम कर रहा है ताकि वह बाजार में अपना वर्चस्व बनाए रख सके।

रिपोर्ट के अनुसार गूगल इस साल लगभग 21 नए AI-आधारित प्रोडक्ट की घोषणा कर सकता है, जो इस साल मई में पेश हो सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि माइक्रोसॉफ्ट दुनिया में सबसे व्यापक रूप से उपयोग किए जाने वाले सर्च इंजन गूगल को कड़ी टक्कर देने के लिए एआई द्वारा संचालित एक सर्च इंजन पर काम कर रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: नहर में डूबे युवकों के शव मिलने से परिवारों में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |मवाना: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष...

Meerut News: कांवड़ यात्रा के मद्देनजर संवेदनशील स्थानों का भ्रमण करें: डीआईजी

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी वीडियो...

Meerut News: विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते एक और लाइनमैन की मौत

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: परतापुर थाना क्षेत्र के गांव अमल्लापुर...
spot_imgspot_img