Saturday, August 2, 2025
- Advertisement -

गांवों में पैदल मार्च करते हुए एसपी ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

  • एसपी ने कहा शांति व्यवस्था बनाने रखे और पुलिस के सहयोग करें

जनवाणी संवादादाता |

शामली: एसपी अभिषेक ने पीएसपी बल के साथ मेरठ-करनाल हाईवे पर पैदल मार्च करते हुए कई गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से बातचीत की तथा उनकी समस्याएं सुनी। एसपी ने लोगों से अपील की गई कि किसी भी घटना होने पर तत्काल सूचना पुलिस को दें।

गुरुवार शाम एसपी अभिषेक ने कोतवाली पुलिस व पीएसी को साथ लेकर कोतवाली क्षेत्र के गांव लाख, लिसाढ़ समेत चार गांवों में पैदल गश्त किया। इस दौरान वह लाख चौकी से मेरठ-करनाल हाईवे पर होते हुए पैदल गांव में पहुंचे और गांव में चौपाल, चौराहों पर मौजूद लोगों के बीच पहुंचकर उसने बातचीत की। इस दौरान एसएसपी अभिषेक ने जनसमस्याएं भी सुनी। इस दौरान कुछ किसानों ने नलकूपों पर हुई चोरी की घटनाओं का राजफाश करने की मांग की। एसएसपी ने ग्रामीणों को जल्द घटनाओं का राजफाश करने का आश्वासन दिया।

इस पर ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त किया। इसके बाद वह लाख गांव में पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत करते हुए जनसमस्याएं भी सुनी। एसएसपी ने कहा कि किसी भी घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने कोतवाली पुलिस को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी ओपी सिंह, सीओ सिटी बिजेंद्र सिंह भड़ाना व कोतवाली प्रभारी नेमचंद सिंह समेत पुलिस-फोर्स मौजूद रहे।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Sports News: 13 साल बाद भारतीय कोच की वापसी, खालिद जमील बने भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

बच्चों को कुंठित बना देती पिटाई

लगातार पिटते रहने से बच्चा डरा और सहमा-सहमा रहने...

Kiara Advani: मां बनने के बाद कियारा का पहली बार बर्थडे सेलिब्रेशन, लिखा दिल छूने वाला कैप्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img