Monday, January 20, 2025
- Advertisement -

एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने वाले दबोचे

  • दो आरोपी गिरफ्तार कर एसपी देहात ने किया खुलासा, दर्जनों कार्ड और रुपये बरामद

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: विभिन्न जिलों में एटीएम कार्ड बदलकर रुपये निकालने वाले गिरोह का मंगलवार को पुसिल ने पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनके पास से दर्जनों एटीएम कार्ड, नकदी, मोबाइल व अन्य बरामद किया। सरधना कोतवाली में एसपी देहात ने प्रेस कांफ्रेंस करके गिरोह का खुलासा किया। आरोपी लंबे समय से लोगों को चूना लगाने का काम कर रहे थे।

मंगलवार को एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार ने सरधना कोतवाली में प्रेस कांफ्रेंस करके गिरोह का खुलासा किया। बताया कि यह गिरोह मेरठ के अलावा आसपास के जिलों में भोले भाले लोगों को झांसा देकर उनके एटीएम कार्ड बदलकर खाते से रुपये निकालने की घटना को अंजाम देते थे।

आरोपी एटीएम बूथ में घुसते और पैसे निकालने आने वाले को बातों में लगाकर उसका एटीएम कार्ड का नंबर देखते तथा कार्ड बदल लेते। इसके बाद उसके खाते से रुपये उड़ा देते। बीती 28 जनवरी को जानी में भी पीएनबी के एटीएम बूथ पर एक व्यक्ति का कार्ड बदलकर करीब सवा लाख रुपये निकाले थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 84 एटीएम कार्ड, एक बुलेट, दो मोबाइल तथा 35 सौ रुपये की नकदी बरामद की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम वसीम पुत्र सलीम तथा आसिफ पुत्र मोहम्मद मांगे निवासी लोनी जिला गाजियाबाद बताया। जिनमें आसिफ के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में दस मुकदमे दर्ज हैं। एसपी देहात ने बताया कि गिरोह के बाकी फरार आरोपियो ंको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

भोले भाले लोगों को बनाते थे निशाना

एसपी देहात ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी एटीएम बूथ में घुसते और वहां पैसे निकाल रहे व्यक्ति को बातों में लगा लेते। पैसे निकालते समय उसका पिन नंबर देख लेते। इसके बाद बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड बदल लेते। इसके बाद अन्य स्थानों से उसके कार्ड से रुपये निकालते।

विभिन्न जिलों में सक्रिय गिरोह

पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मेरठ में ही नहीं, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद आदि जिलों में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते थे। उनके गिरोह में कई लोग शामिल हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

गोल्डेन ब्वाय नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: भारत के भाला फेंक खिलाड़ी...

प्रयागराज महाकुंभ: पंडालों में लगी आग, कोई हताहत नहीं, सीएम योगी पहुंचे

जनवाणी ब्यूरो | नई दिल्ली: प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र...
spot_imgspot_img