Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

अभिशाप बना दौराला-बरनावा मार्ग

नगर की कुछ सड़कों से जब आप गुजारेंगे तो अपनी बदहाली का दर्द बयां करती हुई नजर आयेगी। सरधना की अधिकांश सड़कें सरकारी उदासीनता की शिकार होकर क्षतिग्रस्त हो जाती है और वाहन चालकों-राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है, लेकिन सालों से क्षतिग्रस्त पड़ी सड़कों की सुध नहीं ले रही तो फिर ऐसे अधिकारियों से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की हालत सुधारने की उम्मीद कैसे की जा सकती है? यह सोचने वाली बात है।

  • बेहद क्षतिग्रस्त हालत में पहुंचा मार्ग, आए दिन हो रहे हादसे
  • राहगीरों को उठानी पड़ रही भारी परेशानी
  • बड़े-बड़े गड्ढे हैं इन राहों पर, सड़कें दे रही हादसों को न्योता

जनवाणी संवाददाता |

सरधना: दौराला-बरनावा मार्ग सरधना क्षेत्र के लिए अभिशाप बन चुका है। मार्ग सालों से बेहद क्षतिग्रस्त हालत में पड़ा है। मार्ग पर गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं। सड़क निर्माण तो दूर मार्ग की मरम्मत तक नहीं कराई जा रही है। कई जगह मार्ग पर इतने गहरे गड्ढे हो गए हैं कि वाहन पलट जाते हैं।

सड़क क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां आए दिन हादसे हो रहे हैं। सालों से इस मार्ग के चौड़ीकरण की मांग उठ रही है। मगर इस रास्ते के अच्छे दिन आने को तैयार नहीं हैं। प्रशासन की उदासीनता के चलते राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

दौराला-बरनावा मार्ग सरधना से होकर निकलता है। लंबे समय से इस मार्ग का निर्माण नहीं हुआ है। जिसके चलते मार्ग पूरी नहीं क्षतिग्रस्त हालत में पहुंच चुका है। मार्ग पर जगह जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। बरनावा की ओर भूनी तक तथा दौराला की ओर पूरा मार्ग जर्जर हो चुका है। कई जगह तो मार्ग पर इतने गहरे गड्ढे हो गए हैं कि वाहन पलट जाते हैं।

यह मार्ग सरधना का सबसे मुख्य मार्ग है। कायदे में इस मार्ग का चौड़ीकरण होना चाहिए। बीच में डिवाइडर के साथ फोर लेन सड़क बननी चाहिए। जिसको लेकर सालों से यहां के लोग मांग उठा रहे हैं। मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। नेता भी चुनाव के दौरान सड़क बनवाने का वादा कर देते हैं, लेकिन उसके बाद भूल जाते हैं।

मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे हैं। सिस्टम की अनदेखी लोगों पर भारी पड़ रही है। मगर कोई सरधना के लोगों की दर्द सुनने को तैयार नहीं है। कहने को सड़क निर्माण के नाम पर लोक निर्माण विभाग भी टेंडर छोड़ने और पैसा पास होने की बात कर रहा है। मगर सबकुछ कागजों में ही चल रहा है। धरातल पर सड़क बनने को तैयार नहीं है।

अधिकारियों का मुंह चिड़ा रहे सड़क के गड्ढे

नगर को आसपास के ग्रामीण इलाकों से जोड़ने वाली कई महत्वपूर्ण मुख्य सड़कें पिछले कई वर्षों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। सड़क पर बड़े गड्ढे संबंधित विभागों के अधिकारियों का मुंह चिड़ा रहे रहे हैं और परेशानी का सबब बने हुए हैं। सड़क मार्ग के दोनों तरफ भी कई जगह गहरे गड्ढे हो रखे हैं। जिससे कभी भी हादसा घटित हो सकता है। सड़कों पर बने बड़े-बड़े गड्ढे हादसों का कारण बन रहे हैं, लोग दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं, लेकिन जनप्रतिनिधियों की नींद टूटती नहीं है।

ऊबड़-खाबड़ राहों से गुजरना बना मजबूरी

आवागमन के लिए सुगम रास्ते उपलब्ध करवाना भी सरकार की जिम्मेदारी होती है, लेकिन दौराला-बरनावा मार्ग सरधना से होकर निकलता है। इस सड़क में गड्ढे कितने है ये गिनने से सड़क कितनी बची है, इसका हिसाब लगाना आसान है, रोजाना सैकड़ों वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर इस ऊबड़-खाबड़ रास्ते से गुजरने को मजबूर है। देखरेख के अभाव में सड़क मार्ग कई जगहों पर जीर्ण-शीर्ण हो गया है। मार्ग में जगह-जगह गड्ढे पत्थर निकल आये हैं। जिससे वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img