Tuesday, August 19, 2025
- Advertisement -

फिल्म “मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे” का ट्रेलर रिलीज

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपने अभिनय की वजह से जानी जाती हैं। एक बार फिर रानी मुखर्जी दमदार अभिनय से दर्शको का दिल जितने आ गयी हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की अपकमिंग फिल्म “मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे”  का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसमे वो एक मजबूत महिला की भूमिका निभाते हुए दिखेंगी, जो अपने बच्चों के लिए पूरे नॉर्वेजियन सरकार के खिलाफ लड़ती हुई दिखाई देती है। बता दें कि रानी मुखर्जी की यह फिल्म “मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे”  17 मार्च 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के ट्रेलर की बात करें तो शुरुआत मिसेज चटर्जी के किरदार से शुरू होती है, जो कोलकाता को छोड़कर नॉर्वे आकर अपने पति और बच्चों के साथ रहती हैं। मिसेज चटर्जी की जिंदगी खुशहाल चल रही होती है कि एक दिन कुछ ऐसा होता है जो सब कुछ बदल देता है। उनके दोनों बच्चों को कानून का हवाला देकर उनसे छीन लिया जाता है और कहा जाता है कि वह एक अच्छी मां नहीं हैं। इसके बाद मिसेज चटर्जी की अपने बच्चों को वापस पाने की लड़ाई शुरू होती है और वह पूरे देश के खिलाफ खड़ी हो जाती हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Zee Studios (@zeestudiosofficial)

बता दें, ये फिल्म सागरिका चक्रवर्ती की रियल लाइफ स्टोरी है, जब वो अपने पति के साथ नॉर्वे गई थीं। मई 2011 में नॉर्वेजियन चाइल्ड वेलफेयर सर्विसेज ने नॉर्वे में रहने वाले एक भारतीय कपल अनुरूप और सागरिका भट्टाचार्य के दोनों बच्चों अभिज्ञान और ऐश्वर्या को अपनी कस्टडी में ले लिया था। दो- तीन साल की कड़ी लड़ाई के बाद सागरिका को अपने बच्चे वापस मिल गए। इसी लड़ाई को रानी मुखर्जी इस फिल्म में दिखाने वाली हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

सुख और दुख मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं

सुख और दुख दोनों ही मनुष्य की मानसिक अवस्थाएं...

गलती करना मनुष्य का स्वभाव

मनुष्य को अपने दोषों को देखना चाहिए, दूसरों के...

भारतमाता का घर

भारत माता ने अपने घर में जन-कल्याण का जानदार...

मोबाइल है अब थर्ड किडनी

पुराने जमाने में इंसान अपने दिल, दिमाग और पेट...

सभी के लिए हो मुफ्त शिक्षा और उपचार

आजादी के समय देश के संविधान-निमार्ताओं ने शिक्षा और...
spot_imgspot_img