Saturday, April 26, 2025
- Advertisement -

आम आदमी पार्टी का सड़कों पर हंगामा, विरोध-प्रदर्शन और गिरफ्तारी जारी

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरूद्ध आज मंगलवार को भी देशभर में पार्टी कार्यकार्ताओं का विरोध प्रदर्शन जार है। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। सैकड़ों कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अभी मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया है, आगे अन्य नेताओं पर मुकदमे भी होंगे। लेकिन, आप हर घर में मनीष सिसोदिया तैयार करेगी। आप एक अरविंद केजरीवाल को लेकर जाओगे, 10 केजरीवाल आपको इस दफ्तर के अंदर बैठे मिलेंगे। पार्टी झुकेगी नहीं और रुकेगी नहीं।

वहीं, विधायक आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगता है कि वह किसी को भी बिना सबूत और अपराध के जेल में डाल देंगे। जब तक उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल में हैं, तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आदिल खान ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली व देश के सबसे बेहतरीन शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को फर्जी केस में गिरफ्तार किया है। विधायक कुलदीप ने कहा कि देश को एजुकेशन मॉडल देने वाले एक ईमानदार व्यक्ति को फर्जी मामले में भाजपा ने सीबीआई और दिल्ली पुलिस के दम पर गिरफ्तार किया है।

आप का दावा, देश में आपातकाल के संकेत

आम आदमी पार्टी ने दावा किया है कि देश में आपातकाल के संकेत दिख रहे हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ पार्टी के 80 फीसदी नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर रखा है। इंदिरा गांधी ने जो इमरजेंसी में किया था, वही आज केंद्र की मोदी सरकार कर रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मवाना की वैष्णवी सिंगल ने प्रदेश की टॉप 10 लिस्ट में पाया स्थान

जनवाणी ब्यूरो |मवाना शुगर: मिल में सुपरवाइजर और शाम...
spot_imgspot_img