जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: बॉलीवुड और हॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा अक्सर सुर्ख़ियों में रहती हैं। एक बार फिर एक्ट्रेस चर्चा का विषय हैं। दरसअल, प्राइम वीडियो ने एक्शन से भरपूर स्पाई थ्रिलर, सिटाडेल के फर्स्ट-लुक की तस्वीरें जारी कर दी हैं। सीरीज की पहली झलक में प्रियंका चोपड़ा का ये अवतार देख फैंस एक्ट्रेस की तारीफ करते नहीं थक रही हैं। वहीँ, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म द्वारा यह ऐलान भी कर दिया गया है कि इस धमाकेदार सीरीज़ का एक्सक्लूसिव प्रीमियर शुक्रवार, अप्रैल 28 को प्राइम वीडियो पर होगा जिसमें जबरदस्त रोमांच और उत्साह से भरे दो एपिसोड शामिल होंगे। इसके बाद 26 मई तक हर हफ्ते प्रत्येक शुक्रवार को एक नया एपिसोड रिलीज़ किया जाएगा।
View this post on Instagram
बता दें कि, प्रियंका चोपड़ा जोनस और स्टेनली टुकी, लेस्ली मैनविल ने रिचर्ड मैडेन ने मुख्य किरदार निभाए हैं। वहीँ, रुसो ब्रदर्स AGBO और शो-रनर डेविड वील इस हाई-स्टेक ड्रामा के एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं। सिटाडेल दुनिया के 240 देशों एवं क्षेत्रों में स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा। प्रियंका चोपड़ा ने भी शो से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है, जिस पर उनके पति निक जोनस ने रिएक्शन देते हुए फायर इमोजी बनाई है।
do you C what’s hiding in front of your eyes?
the first look at @CitadelOnPrime starring @_richardmadden, @priyankachopra, Stanley Tucci, and Lesley Manville#CitadelOnPrime, Apr 28 pic.twitter.com/baT5fgKFm8— prime video IN (@PrimeVideoIN) February 27, 2023
सिटाडेल सीरीज़ में रिचर्ड मैडेन ने मेसन केन, प्रियंका चोपड़ा जोनस ने नादिया सिंह, स्टेनली टुकी ने बर्नार्ड ऑरलिक, लेस्ली मैनविल ने डाहलिया आर्चर, ओसि इखिले ने कार्टर स्पेंस, एशले कमिंग्स ने एब्बी कॉनरॉय, रोलैंड मोलर ने एंडर्स सिल्जे और डेविक सिल्जे, काओलिन स्प्रिंगल हेंड्रिक्स ने कॉनरॉय की भूमिका निभाई है।