Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

सीएम से मिले ऊर्जा राज्यमंत्री सोमेन्द्र, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

  • उपरिगामी सेतु, खेल विश्वविद्यालय के लिये 300 करोड़ और सर्वहितकारी व सर्वसमावेशी बजट के लिये दी बधाई
  • हवाई अड्डे, इनर रिंग रोड एलिवेटेड रोड की मांग

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को ऊर्जा राज्यमंत्री डा. सोमेन्द्र तोमर ने शिष्टाचार मुलाकात की और कई मुद्दों को लेकर चर्चा की। डा. सोमेन्द्र तोमर ने मोहिउद्दीपुर-खरखौदा रेलवे लाइन पर उपरिगामी सेतु की वित्तीय स्वीकृति, मेजर ध्यान चन्द खेल विश्वविद्यालय के लिये बजट में 300 करोड़ रुपयों की व्यवस्था के लियें उनका आभार व्यक्त किया और वर्षों से बन्द पड़ी कताई मिल के जीर्णाेद्वार, हवाई अड्डे की स्थापना, इनर रिंग रोड एवं एलिवेटेड रोड की मांग की।

सोमेन्द्र तोमर ने सर्वप्रथम मेरठ-दक्षिण विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत मोहिउद्दीनपुर-खरखौदा रेलवे लाइन पर दो लेन उपरिगामी सेतु की वित्तीय स्वीकृति और 2017 में सरकार बनने के बाद उठाई गई मांग खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास और वर्ष 2023-24 के बजट में 300 करोड़ रूपयों की व्यवस्था करने और 2023-24 के सर्वहितकारी व सर्वसमावेशी बजट के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया।

सोमेन्द्र तोमर ने मुख्यमंत्री योगी से मांग की है कि मेरठ में हवाई अड्डे के स्थापित होने से पूरे पश्चिम उत्तर प्रदेश के विकास की गति तीव्र होगी, परन्तु मेरठ में हवाई अड्डा का कार्य अभी तक लम्बित है। मेरठ शहर में ट्रैफिक जाम एक प्रमुख समस्या है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे एवं मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग 234 का शुद्धीकरण होने के बाद शायरी कनेक्टिविटी बेहतर हुई है तथा वर्तमान में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग का भी कार्य निर्माणाधीन है

इसके अतिरिक्त रैपिड मेट्रो रेल का निर्माण भी शहर में जारी है, जिसके चलते शहर में जाम की स्थिति लगातार बनी हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा इनर रिंग रोड़ को पास किया गया, परन्तु अभी तक उसका निर्माण कई वर्षों से रुका हुआ है। इसी क्रम में मेरठ शहर के बच्चा पार्क चौराहे से जली कोठी चौराहे तक एलिवेटेड रोड और इनर रिंग रोड का निर्माण जनहित में अति आवश्यक है। कताई मिल गत वर्षों से बंद पड़ी है।

कताई मिल बंद होने के कारण इसमें कार्य करने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था, यदि कताई मिल का इंडस्ट्रियल हब के रूप में जीर्णोंद्वार किया जाए तो क्षेत्र की जनता को रोजगार के अवसर मिलेंगे और मेरठ का एक बंद पड़ा उद्योग भी पुनजीर्वित हो जायेगा। सीएम ने इन समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img