- बच्ची का शव देख पिता हुए बेहोश, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पूरा परिवार होलिका दहन में शामिल होने की तैयारियों में लगा हुआ था तभी चार साल की बच्ची उर्वी अचानक गायब हो गई। बच्ची के गायब होते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने बुधवार को दिन भर बच्ची की तलाश की, लेकिन बच्ची का पता नहीं चला। गुरुवार की सुबह पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में नाले में एक बच्ची के होने का पता चला तो शव निकलवाया गया। बाद में पता चला कि शव चार साल की बच्ची उर्वी पुत्री ललित लोधी का है। बेटी का शव देखकर पिता गश खाकर गिर पड़ा, लोगों ने किसी तरह पिता को संभाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी ने बताया कि बुधवार शाम को शारदा रोड चौकी क्षेत्र में गांधी स्मारक रोड है। यहां रहने वाला ललित जनरल स्टोर की दुकान चलाता है। ललित की चार साल की बेटी उर्वी बुधवार शाम पौने सात बजे घर के बाहर से गायब हो गई। ललित ने एक घंटे तक खुद बच्ची को खोजा। बच्ची नहीं मिली तो पुलिस को बताया। सूचना पर पहुंची पुलिस बच्ची की तलाश की लेकिन वह कहीं नहीं मिली। गुरुवार सुबह फिर से तलाशी अभियान शुरू कराया गया। ललित ने पुलिस को बताया कि वह अपनी बेटी उर्वी के साथ रहता है। पत्नी नेहा से काफी समय से विवाद चल रहा है। पत्नी नेहा सदर में अपने मायके में रहती है।
उर्वी ं पिता के साथ रहती थी। गुरुवार को कई घंटे की तलाश के बाद उर्वी का शव नाले से बरामद हो गया। वहीं बच्ची का शव देखते ही पिता गश खाकर गिर पड़ा। बच्ची के शव को अपनी गोद में लेकर पिता ललित बिलखता रहा। आस पड़ोस के लोग ललित को समझाते रहे। बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद मायके से पत्नी नेहा भी आई और फूट-फूट कर रोने लगी। हर कोई उर्वी के मासूम चेहरे को देखकर दुखी था। जिस वक्त नाले में उर्वी का शव तैरते हुए मिला उस वक्त पिता ललित की हालत देखते बनती थी, पहले तो उसने नाले में कूदने की कोशिश की, लेकिन पुलिस के मना करने पर वो मान गया।
नाले के किनारे मौजूद सैंकड़ों लोगों की निगाहें आपरेशन बच्ची पर लगी हुई थी। एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद चल रहा है। पत्नी के मायके में भी पुलिस बच्ची की पूछताछ कर रही है। दो माह के भीतर बच्ची गायब होने का मेरठ में यह चौथा मामला है। जब घर के बाहर से बच्ची गायब हुई है। लगभग दो महीने पहले टीपीनगर के ज्वालानगर से किट्टू नाम की पांच साल की बच्ची गायब हुई थी, जिसका पता अब तक पुलिस नहीं लगा सकी। ऐसे में उर्वी को लेकर भी अनहोनी का अंदेशा जताया जा रहा था।