जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज रविवार को सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे। इस दौरान सीएम योगी गीडा के सेक्टर 23 में इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का उद्घाटन करेंगे।
मीडिया रिर्पोट के मुताबिक, गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन सोमवार को वह दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित विभिन्न सड़क परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
वहीं इन परियोजनाओं का केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे। वह सोमवार की दोपहर 12 बजे के करीब गोरखपुर पहुंचेंगे।