Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

रामपुर में गोवंश का अवशेष मिलने पर हंगामा

  • विहिप कार्यकर्ताओं ने की कार्रवाई की मांग

जनवाणी संवाददाता |

रामपुर मनिहारान: एक बाग में गोवंश अवशेष मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया।मौके पर पहुचें अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा करते हुए गोकशी करने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सक से जांच कराने के बाद उन्हें दबवा दिया है।

क़स्बे के मोहल्ला इकराम निवासी कुलदीप पुत्र सत्यपाल के बाग में सोमवार को गोवंश के अवशेष पड़े होने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के जिलामंत्री शिवकुमार सक्सेना व सोनू तोमर के नेतृत्व में दर्जनभर कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए।आनन-फानन में कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार, एस एसआई कपिल देव, एसआई महेश चंद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया।कार्यकर्ताओं ने गोकशी करने वालो पर कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर पशु चिकित्सक से जांच के बाद उन्हें दबवा दिया।बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बताया कि क्षेत्र में गोकशी की घटना हो रही है। जिस पर रोक लगाने में पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है।पुलिस की सुस्ती के चलते गोकशों के हौसले बुलंद है जो आए दिन गौकशी को घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनोती दे रहे है।संगठन गोकशी बिल्कुल बर्दास्त नही करेगा।

संगठन के जिला मंत्री शिवकुमार सक्सेना ने बताया कि मौके पर दो गोवंश के अवशेष मिले हैं। उन्होंने इस पर आक्रोश जताया कि क्षेत्र में गोकशी पर प्रभावी रोक नहीं लग पा रही है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही निंदनीय है और गोकशी की घटनाएं बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। पुलिस इन पर प्रभावी रोक लगाए अन्यथा अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे। मामले में कोतवाली प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि दो गोवंश के अवशेष मिले हैं।मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों को किसी सूरत बख्शा नहीं जाएगा।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bhadrapada 2025: भाद्रपद माह की शुरुआत, जानें धार्मिक महत्त्व नियम और प्रमुख पर्व

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

पराश्रित मानसिकता गहन चिंता का विषय

राजेंद्र बज आमतौर पर आत्मनिर्भरता से आशय इस अर्थ में...

‘नो किंग्स’ आंदोलन ने ट्रंप को नकार दिया

लोकतंत्र के अलमबरदार माने जाने वाले भारत सरीखे देश...

आधुनिक विकास के विपरीत है

आदिवासी जीवन आदिवासी समाज की बदहाली को देखना-समझना चाहें तो...
spot_imgspot_img