Saturday, May 24, 2025
- Advertisement -

लाखों की शराब व केंटर पकडा, दो शराब तस्कर गिरफ्तार

जनवाणी संवाददाता |

शाहपुर: थाना पुलिस ने बीती रात गश्त चेकिंग के दौरान बसी रोड नहर पुलिया से एक कैंटर को रोककर चेकिंग की तो उसमें पंजाब मार्का की अंग्रेजी शराब व दो शराब तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकडी गई शराब की कीमत 16 लाख की बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया है। थाने पर आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी क्राइम प्रशांत कुमार, सीओ बुढाना विनय गौत्तम, थाना प्रभारी बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि वे स्वयं गतरात्रि बसी रोड पर नहर पुलिया पर एसएसआई विष्णु गौत्तम व कांस्टेबिल अमित कुमार , सोबीर सिंह, संदीप, नरोत्तम , विजय के साथ चेकिंग कर रहे थे कि बसी की ओर से आ रहे एक कैंटर को रोककर तलाशी ली तो कैंटर में पंजाब मार्का की अंग्रेजी शराब की पेटी भरी हुई थी।

54 4

पुलिस ने दो शराब तस्करों को भी हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो पकड़े गए तस्करों ने बताया कि वे शराब को पंजाब से लाकर देश के अन्य राज्यो में भेजते है जंहा से उसकी डिमांड आती है। पकड़े गए शराब तस्कर कपिल पुत्र चौधरी चरणसिंह गांव धबारसी थाना अमरोहा व नरेंद्र पुत्र ओमप्रकाश गांव उमरा थाना बंसी जिला हिसार हरियाणा है। पकडी गई 440 पेटी शराब की कीमत लगभग 16 लाख बताई गई है व कैंटर की कीमत 22 लाख का अनुमान है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों शराब तस्करों को जेल भेज दिया है। बड़े पैमाने पर तस्करी को ले जाई जा रही शराब के पकड़ने पर एसएसपी संजीव सुमन ने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Bijnor News: शेरकोट में महिला की मौत: पति पर हत्या का आरोप

जनवाणी संवाददाता |शेरकोट: गांव मंघोरा में एक महिला की...

Bijnor News: महिला अस्पताल में बच्चा बेचने के प्रकरण में जांच को पहुंचे सीएमओ

जनवाणी संवाददाता |नजीबाबाद: नजीबाबाद के महिला चिकित्सालय में नवजात...
spot_imgspot_img