Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

उप मुख्यमंत्री से प्रधान संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर बताई समस्याएं

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मंगलवार को उनके कैम्प कार्यालय 7-कालिदास मार्ग पर अखिल भारतीय प्रधान संगठन उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने भेंट कर कुछ समस्यायें बतायी और कुछ महत्त्वपूर्ण सुझाव भी दिये। उपमुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि नियमानुसार हर समस्या का हर सम्भव निदान किया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल ने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन फेस-2 तहत जनपद कानपुर देहात के प्रधानों के डोंगल के कथित दुरुपयोग सम्बन्धी प्रकरण को रखा और भी कुछ मांगे रखी।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा सभी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा और हर सम्भव समाधान किया जायेगा। लक्ष्य बुन्देलखण्ड जन सेवा समिति ने भी हमीरपुर के विकासखंड मौदहा की ग्राम पंचायत गढ़ा में मनरेगा योजना के सम्बन्ध में शिकायत किया, इस प्रकरण की जांच कराये जाने के निर्देश उप मुख्यमंत्री ने सम्बंधित अधिकारियों को दिए।

उप मुख्यमंत्री ने प्रधानो से अपील की कि वह गांवों के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं के क्रियान्वयन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे। उन्होंने कहा कि प्रधान गण गांवों के चहुंमुखी और बहुमुखी विकास के लिए संचालित योजनाओं पर नजर भी रखें और स्थानीय आवश्यकताओं व परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपने गांवों के समग्र विकास की ठोस व प्रभावी कार्ययोजना बनाएं।

उसका क्रियान्वयन भी आपसी समन्वय व तारतम्य बनाकर करें। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास से ही प्रदेश व देश का विकास होगा। उप मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रत्येक शुक्रवार को प्रत्येक विकास खण्ड की दो ग्राम पंचायतों में आयोजित की जा रही ग्राम चौपालों के आयोजन में भी सक्रिय रूप से सहभागिता करें और जनप्रतिनिधि होने के नाते भी अपना सामाजिक योगदान दें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने लंदन में पी सबसे महंगी कॉफी, वीडियो देख हैरान रह गए फैंस

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Saharanpur News: अहिल्याबाई होलकर हमारे समाज की एक विदुषी वीरांगना थी :नरेश सैनी

जनवाणी संवाददाता |बेहट/सहारनपुर: बेहट में अहिल्याबाई होलकर त्रिशताबदी स्मृर्ति...

Saharanpur News: पंचायत द्वारा गर्मी से बचाव के लिए सरकारी फ्रिज और जगह-जगह पर बनवाए गए टीन शेड

जनवाणी संवाददाता |बेहट/सहारनपुर: तहसील के दोनों नगर पंचायत बेहट...
spot_imgspot_img