Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

याकूब की मुश्किलें बढ़ी, 31.70 करोड़ की संपत्ति होगी जब्त

  • 32 वाहन भी होंगे जब्त, जनपद में 26 जगहों पर संपत्तियों का चला पता

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। याकूब के दो बेटों इमरान और फिरोज के जेल से बाहर आ जाने के बाद अब पुलिस ने याकूब की 30.70 करोड़ की संपत्ति को जब्त करने की तैयारी कर ली है। इसके अलावा 32 वाहन भी जब्त किए जाएगे। पुलिस ने बताया कि जनपद में 26 जगहों पर संपत्तियों का पता चला है।

अलफहीम मीटेक्स प्राइवेट लिमिटेड में अवैध तरीके से हो रही मीट पैकेजिंग के मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और दो बेटों समेत 17 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेजा था। इसमें गैंगस्टर एक्ट भी लगाया गया था। याकूब कुरैशी इस वक्त सोनभद्र की जेल में बंद है। जबकि इनके दोनों बेटे जमानत पर वाहर आ चुके हैं। हाजी याकूब कुरैशी की 31 करोड़ से भी ज्यादा रुपये की संपत्ति जब्त करने की तैयारी पुलिस ने कर ली है।

संपत्ति का आंकलन पीडब्ल्यूडी की रिपोर्ट पर हुआ है। जिले में 26 जगह याकूब की संपत्ति मिली है। इसमें 12 वाहनों को जब्त कर लिया गया है। 31 मार्च 2022 को हाजी याकूब की फैक्ट्री पर पुलिस ने छापा मारा था। इसमें याकूब, उनकी पत्नी संजीदा बेगम, बेटे फिरोज, इमरान सहित 17 को नामजद किया गया था। नवंबर 2022 में याकूब परिवार पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया था।

सीओ किठौर रुपाली राय ने बताया कि गैंगस्टर के तहत याकूब की संपत्ति जब्त करने के लिए चिह्नित की जा रही थी। इसमें याकूब का हापुड़ रोड स्थित स्कूल, अस्पताल, मीट फैक्टरी, प्लॉट, सराय बहलीम स्थित दो मकान समेत अन्य जगहों पर संपत्ति बताई गई है। सीओ किठौर का कहना है कि सभी विभागों से रिपोर्ट आ गई है। जल्द ही जब्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि थाना खरखौदा में मीट फैक्ट्री के अंदर अवैध रूप से मीट की पैकेजिंग के मामले में पूर्व मंत्री हाजी याकूब की 31 करोड़ 70 लाख की संपत्ति को चिन्हित कर लिया गया है। इसमें 32 दोपहिया व चार पहिया वाहन भी शामिल हैं। जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है। जल्द ही इस चल व अचल संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाई को किया जाएगा।

संपत्ति जब्तीकरण करने से पहले मेरठ पुलिस ने पूर्व मंत्री के सोनभद्र जेल में जाकर बयान लिए हैं। पुलिस का दावा है कि अवैध रूप से धन अर्जित करके संपत्ति बनाई गई है। बहुत जल्द पुलिस जब्तीकरण की कार्रवाई करने जा रही है। एसएसपी के बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पुलिस को पूरी तरह से हरी झंडी मिल गई है और पुलिस की टीम इन ठिकानों पर पहुंचना शुरु हो जाएगी।

50 हजार की कीमत की शराब समेत एक पकड़ा

मेरठ: सर्विलांस सेल व थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से पचास हजार से अधिक की कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद की गई। आरोपी गुड़गांव स्थित शराब के गोदाम से तीन पेटी रेड लेवल और एक पेटी ब्लैक लेवल शराब लेकर आ रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा अवैध शराब की तस्करी करने वाले अपराधियो के विरुद्ध चलाये गये अभियान के अन्तर्गत सोमवार को थाना टीपीनगर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मलियाना चौकी के सामने अभियुक्त तेजेन्द्र चौधरी पुत्र किरनपाल निवासी ग्राम सरसवा थाना दौराला जनपद मेरठ की 3 पेटी (36 बोतल) तथा की 12 बोतल एवं एक महिन्द्रा कार सफेद रंग के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना टीपीनगर पर धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। आरोपी को पुलिस ने अदालत में पेश किया है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

भरना ही पड़ेगा डबल लगान

राजेंद्र शर्मा लगान याद है। लगान, जो अंगरेजों के जमाने...

दिल्ली वालों को कौन गायब कर रहा है?

देश की राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला आंकड़ा...

बात ईवीएम से आगे चली गई है

भारत वर्ष को विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के...

Baaghi 4 Teaser: ‘बागी 4’ के टीजर में टाइगर का रौद्र रूप, दुश्मनों पर कहर बनकर टूटे अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img