Friday, December 1, 2023
HomeUttar Pradesh NewsMeerutईओडब्लू ने गिरफ्तार किया अवैध खनन के आरोपी को

ईओडब्लू ने गिरफ्तार किया अवैध खनन के आरोपी को

- Advertisement -
  • गजरौला में ढांग गिरने से मरे आठ लोगों के प्रकरण की जांच पूरी हुई

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: अमरोहा में अवैध खनन के कारण ढांग गिरने से आठ मजदूरों की मौत के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने ठेकेदार राजेश कुमार पुत्र महावीर प्रसाद निवासी गजरौला जिला अमरोहा को गिरफ्तार किया है। ईओडब्लू की सीओ सुनीता कुमारी ने बताया कि अमरोहा में द्वारा खनन पट्टा क्षेत्र भूमिधरी नम्बर 1475 व 158 जो 1 जुलाई 2009 तक वैध था में खनन कराकर तथा बगल की जमीन पर बाहरी मजदूरों से बजरी होल्डर का नाजायज ढंग से बजरी, बालू, मिट्टी आदि अधिक गहराई तक अवैध रूप से नाजायज तरीके से कार्य कराया गया था। जिससे ढांग गिर जाने से 8 मजदूरों की मौत हो गई थी। इसमें सरकार को राजस्व की हानि भी हुई थी।

इस ममले की विवेचना आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन, मेरठ सेक्टर द्वारा की जा रही है। सीओ ने बताया कि जांच में पता चला कि अजय गोस्वामी तत्कालीन कर लिपिक, नगर पालिका परिषद गजरौला द्वारा अध्यक्ष, नगर पंचायत गजरौला द्वारा दिये गये निर्देश के बावजूद मौके पर जाकर मकान स्वामिनी लक्ष्मी देवी से उसके द्वारा राजेश अग्रवाल को अपने मकान का आधा भाग विकय करने के लिए प्रस्तुत शपथ पत्र का बिना सत्यापन किये और अपनी गलत आख्या तैयार कर उस पर गवाहों के हस्ताक्षर कराकर अध्यक्ष, नगर पंचायत गजरौला को प्रस्तुत कर उस पर राजेश कुमार के नाम गृह कर लगाने के आदेश कराकर लक्ष्मी देवी के आधे भवन पर राजेश अग्रवाल के नाम से गृह कर लगाकर आधे मकान का स्वामी दिखा दिया।

18 23

इनके द्वारा यह कार्य राजेश कुमार से मिलकर किया गया, जिसके आधार पर राजेश अग्रवाल का हैसियत प्रमाण पत्र बना जिसे उक्त खनन के पट्टे प्राप्त करने में प्रयोग किया गया है। इनके द्वारा यह कृत्य भादवि की धारा 120बी व सपठित धारा 420/467 / 468 भादवि का होना पाया गया। अभियुक्त अजय गोस्वामी पुत्र कैलाश चन्द निवासी मौहल्ला अवंतिकानगर थाना गजरौला जिला अमरोहा की गिरफ्तारी ईओडब्लू मेरठ सेक्टर में नियुक्त पुलिस उपाधीक्षक सुनीता कुमारी के नेतृत्व में दारोगा हंसराज सिंह एवं मुख्य आरक्षी चालक सतीश चन्द द्वारा की गयी।

हाइटेंशन लाइन से युवक झुलसा, हालत गंभीर

लिसाड़ी गेट क्षेत्र के हापुड़ रोड स्थित जाकिर कॉलोनी में दवाई लेने आये युवक के ऊपर 11 हजार वोल्ट करंट का तार टूटकर गिर गया जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया। आनन-फानन के लोगो ने युवक को निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे विद्युत विभाग के अधिकारियों ने घटना स्थल की जानकारी ली परिवार के लोगों को समझा-बुझाकर मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।

19 22

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत न्यू इस्लामनगर निवासी नदीम का परिवार रहता है। सोमवार को हापुड़ रोड स्थित जाकिर कॉलोनी में एक डॉक्टर की दुकान पर बहन रिहाना के साथ दांत की दवाई लेने के लिए (27) नदीम पुत्र हकीमुद्दीन आया था। रिहाना ने बताया दवाई लेकर दुकान के बाहर ई-रिक्शा का इंतजार कर रहे थे। अचानक 11 हजार वोल्ट करंट का तार टूट कर नदीम के ऊपर गिर गया जिससे नदीम गंभीर रूप से झुलस गया। नदीम को झुलसा था

आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने जमकर हंगामा कर दिया। घायल अवस्था में नदीम को आनन-फानन में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी विद्युत विभाग के अधिकारियों को होने पर हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिशासी अभियंता विनोद कुमार ने मामले की जानकारी ली। युवक की हालत देख परिवार के लोगों से बातचीत कर मुआवजे का आश्वासन दिया है।

- Advertisement -

Recent Comments