Monday, August 18, 2025
- Advertisement -

मुंडाली में दिनदहाड़े अधेड़ से डेढ़ लाख लूटे

  • काली पल्सर सवार बदमाशों ने सिसौली अड्डे पर दिया वारदात को अंजाम
  • पुलिस कर रही कई बिंदुओं पर जांच का दावा

जनवाणी संवाददाता |

मुंडाली: नई सड़क स्थित बैंक से डेढ़ लाख नकदी लेकर चले अधेड़ को हेलमेट पहने पल्सर सवार बदमाशों ने सिसौली स्टैंड पर लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर मेरठ की ओर भागे बदमाशों का पीड़ित ने स्प्लेंडर बाइक से पीछा करते हुए हसनपुर कदीम पुलिस चौकी पर सूचना दी।

दिनदहाड़े लूट से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मुंडाली और भावनपुर पुलिस के साथ सीओ किठौर ने बदमाशों की तलाश में कांबिंग की, लेकिन सफलता नही मिली। पीड़ित ने बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। खुलासे के लिए एसओजी, क्राइम ब्रांच समेत पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं।

सिसौली निवासी उदयवीर तोमर का गांव में ही मेरठ-गढ़ मार्ग पर लीला सिंह कॉम्प्लेक्स है। जिसमें उदयवीर ने इंडिकेस का एटीएम भी लगा रखा है। इससे निकासी पर उदयवीर को कुछ कमीशन प्राप्त होता है। बुधवार को एटीएम में कैश निपटने पर उदयवीर स्प्लेंडर बाइक द्वारा मेरठ नई सड़क स्थित आईसीआईसीआई बैंक से डेढ़ लाख रुपये लेने गया।

बताया कि रकम लेकर उदयवीर करीब दो बजे जब अपने कॉम्प्लेक्स पर पहुंचा तभी पीछे से आए हेलमेट पहने पल्सर सवार बदमाश उससे रुपयों का थैला छीनकर फरार हो गए। पकड़ो-पकड़ो शोर मचाता उदयवीर स्प्लेंडर से बदमाशों के पीछे भागा और हसनपुर कदीम चौकी पुलिस को सूचना दी। लूट की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

सीओ रुपाली राय ने मुंडाली और भावनपुर पुलिस के साथ बदमाशों की तलाश में घंटों कांबिंग की, लेकिन सफलता नही मिली। सीओ रुपाली राय का कहना है कि उदयवीर सिंह की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। घटना के खुलासे के लिए एसओजी, क्राइम ब्रांच समेत चार पुलिस टीमें लगी हैं।

रेकी के बाद वारदात का अंदेशा

ग्रामीणों ने बताया कि एटीएम में कैश खत्म होने पर उदयवीर दूसरे-तीसरे दिन बैंक से रुपये लाता है। ऐसे में अंदेशा यही है कि वारदात को रेकी के बाद अंजाम दिया गया है। बुधवार को बदमाशों ने मेरठ आईसीआईसीआई बैंक से ही उदयवीर का पीछा किया हो इससे भी इंकार नही किया जा सकता। सीओ का कहना है कि पुलिस घटना के कई बिंदुओं पर जांच कर रही है।

सउदी, दुबई में नौकरी के नाम पर आठ युवकों से ठगे 15 लाख

सउदी, दुबई में टैक्सी ड्राइवर, होटल पैकेजिंग की नौकरी दिलाने के नाम पर एक एजेन्ट ने सात-आठ युवाओं से पन्द्रह लाख रुपये हड़प लिए। एजेन्ट ने युवाओं से शातिराना अंदाज से आॅनलाइन लाखों रुपया अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया। वीजा और पासपोर्ट फर्जी बनाये जाने पर युवाओं को ठगी का एहसास हुआ तो पुलिस आॅफिस पर क प्तान से शिकायत की।

सरुरपुर थाना क्षेत्र ग्राम हर्रा निवासी राशिद पुत्र फारुख ने बुधवार को पुलिस आॅफिस पर एसएसपी को दिए शिकायतीपत्र में बताया कि वह बुलन्दशहर के सिकन्दराबाद में बिजली के पोल का काम करता है। वहीं पर उसकी सिकन्दराबाद निवासी कासिम अंसारी से मुलाकात हुई। कासिम ने बताया कि वह अरब सऊदी में नौकरी दिलाने का एजेन्ट के तौर पर काम करता है।

राशिद ने बताया कि वह कासिम की बातों में आ गया। उसने अपने भाई सुल्तान व जीजा की नौकरी लगवाने के नाम पर कासिम को तीन लाख रुपये उसके खाते में ट्रांसफर कर दिए। हर्रा निवासी साबिर व तालब से तीन लाख रुपये हड़प कासिम ने हड़प लिए। इसके अलावा सात आठ अन्य ग्रामीण युवकों का वीजा व पासपोर्ट तैयार करवाने व विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 15 लाख रुपये ठग लिए।

जब युवाओं को अपने वीजा पासपार्ट के फर्जी होने की जानकारी हुई तो उन्होंने कासिम से संपर्क किया। लेकिन कासिम ने उल्टा धमकी देते हुए उन्हें रुपया लौटाने से इनकार कर दिया। पीड़ित युवकों ने एसएसपी से आरोपी ठग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने थाना पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Monsoon Hair Care Tips: मानसून में बालों की देखभाल है ज़रूरी? इन टिप्स का रखें ध्यान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Health Tips: मानसून में उमस से बढ़ता बीमारियों का खतरा, जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Nakuul Mehta: नकुल मेहता के घर नन्ही परी का आगमन, दूसरी बार पिता बने अभिनेता

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Hartalika Teej 2025: हरितालिका तीज कब मनाई जाएगी? जानें तिथि और शुभ मुहूर्त

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Meerut News: स्वतंत्रता दिवस पर निकाली 101 फिट लंबी तिरंगा रेली

जनवाणी संवाददाता | मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित घसौली गांव...
spot_imgspot_img