Friday, April 19, 2024
- Advertisement -
HomeUttar Pradesh NewsMeerutअसीलपुर से लाखों के सागौन काट ले गए बदमाश

असीलपुर से लाखों के सागौन काट ले गए बदमाश

- Advertisement -
  • बीती रात इलेक्ट्रिक आरे से दिया वारदात को अंजाम, इंस्पेक्टर अनभिज्ञ

जनवाणी संवाददाता |

किठौर: किठौर में बदमाशों का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है। बीती रात पिकअप सवार बदमाश असीलपुर के जंगल से लाखों रुपये के सागौन काटकर ले गए। सुबह खेत पर पहुंचे पड़ोसी किसान ने सगौन स्वामी को फोन से सूचना दी। सागौन स्वामी पुलिस लेकर मौके पर पहुंचा और गाड़ी के टायरों के चिन्हों के जरिये असीलपुर व आसपास के गांवों में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन सफलता नहीं मिली। पीड़ित ने बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।

असीलपुर निवासी रामगोपाल पुत्र शंकरलाल हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में परिवार समेत रहकर व्यापार करता है। गांव में उसकी कृषि भूमि है। जिसमें आम का बाग लगा है। बाग की मेढ़ पर रामगोपाल ने लगभग 30 वर्ष पूर्व सागौन के पेड़ लगाए थे। मंगलवार रात बदमाश उसके तीन पेड़ काटकर ले गए। बुधवार सुबह खेत पर पहुंचे पड़ोसी किसान आसमुहम्मद उर्फ लाला पुत्र हनीफ ने पेड़ कटे देख रामगोपाल को फोन पर सूचना दी।

जिस पर रामगोपाल थाना पुलिस लेकर मौके पर पहुंचा और घटनास्थल के निरीक्षण के साथ पुलिस और ग्रामीणों ने पिकअप द्वारा पेड़ ले जाए जाने का अंदेशा जताया। गाड़ी के टायरों के निशानों के आधार पर पुलिस ने घटनास्थल से संबद्ध संपर्क मार्गों पर लगे असीलपुर व आसपास के गांवों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन सफलता नही मिली। पीड़ित ने बदमाशों के विरुद्ध तहरीर दी है। इंस्पेक्टर विनय कुमार ने घटना से अनभिज्ञता जताई है।

इलेक्ट्रिक आरे का प्रयोग

असीलपुर पावटी संपर्क मार्ग से चंद कदम दूर बाग की मेंढ पर खड़े सागौन रेकी के बाद काटे गए हैं। घटनास्थल देख सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि बदमाश फुलप्रुफ प्लानिंग से आए थे। तीन पेड़ गाड़ी में लादने के बाद उन्होंने चौथे पेड़ की कटाई शुरू की माना जा रहा है कि इस बीच या तो बदमाशों को किसी के आने का आभास हुआ या फिर आरे की बैट्री डाउन हो गई।

31 7

जिससे चौथा पेड़ अधकटा रह गया। खास बात यह है कि बदमाश तीन पेड़ों का सिर्फ तना ले गए। शेष भाग मौके पर पड़ा छोड़ गए। पेड़ ले जाते वक्त बदमाशों की गाड़ी भी बराबर के खेत में फंसी जिसे टैÑक्टर से निकाले जाने के निशान भी दिख रहे हैं।

खूब फल फूल रहा चरस-गांजे का धंधा

सरधना: सरधना में चरस-गांजे का कारोबार खूब फल फूल रहा है। अनेक स्थानों पर तस्कर बेखौफ होकर मौत का कारोबार कर रहे हैं। मंगलवार की रात भी पुलिस ने मंडी चमारान मोहल्ले से दो युवकों को भारी मात्रा में चरस के साथ दबोचा। पुलिस माल बरामद करके आरोपियों को पकड़ कर कोतवाली ले आई। हालांकि पुलिस ने एक युवक पर महज 100 ग्राम चरस मिलने का दावा किया है।

वहीं, दूसरे युवक पर कुछ नहीं मिलने की बात कहते हुए छोड़ दिया। कोतवाली क्षेत्र में चरस-गांजा और अवैध शराब का कारोबार खूब फल फूल रहा है। नगर की ही बात करें तो कई स्थानों पर मादक पदार्थ बेचे जा रहे हैं। आरोपी बेखौफ होकर मौत का कारोबार कर रहे हैं। तहसील मुख्यालय की बराबर में तो महिलाएं भी इस धंधे में शामिल हैं। कहने को इस बदनाम कॉलोनी से चंद कदम की दूरी पर ही सीओ व एसडीएम के कार्यालय हैं।

मगर इन मौत के सोदागरों का कुछ नहीं हो रही है। मंगलवार की रात पुलिस ने मंडी चमारान मोहल्ले में दबिश दी। पुलिस ने यहां से दो युवकों को दबोचा। जिनके पास से भारी मात्रा में चरस बरामद हुआ। पुलिस आरोपियों को पकड़ कर कोतवाली ले आई। हालांकि बुधवार को पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक युवक समीर पुत्र नफीस पर महज सौ ग्राम चरस मिलने का दावा किया है।

वहीं, दूसरे युवक पर कुछ नहीं मिलने की बात कहकर छोड़ दिया। इस संबंध में सीओ बृजेश कुमार सिंह का कहना है कि दो युवकों को हिरासत में लिया गया था। एक युवक के पास कुछ नहीं मिला है। जिस छोड़ दिया गया है। दूसरे समीर नामक युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
4
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
- Advertisement -

Recent Comments