Tuesday, July 15, 2025
- Advertisement -

पीएम स्वनिधि योजना के सम्बन्ध में बैठक आयोजित

जनवाणी संवाददाता |

हरिद्वार: अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) पीएल शाह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में पीएम स्वनिधि योजना के सम्बन्ध में एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) पीएल शाह को लीड बैंक मैंनेजर संजय सन्त ने विभिन्न बैंकों की पीएम स्वनिधि योजना के तहत अब तक की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी।

इस पर अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) ने अधिकारियां को निर्देश देते हुए कहा कि इस योजना के तहत जिस किसी ने भी आवेदन किया है, उनके लम्बित प्रकरणों का यथाशीघ्र निस्तारित किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि यदि किसी कारणवश किसी लाभार्थी को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, तो उसका कारण उसे जरूर बताया जाये ताकि उसके आवेदन में जो कमी रह गयी है, वह उसे पूर्ण कर सके तथा पीएम स्वनिधि का लाभ उसे मिल सके।

उन्होंने कहा कि बैंकों को अब अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके दिखाना है तथा निर्धारित लक्ष्य को समय पर प्राप्त करना है। उन्होंने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक है, जिसका निरंतर अनुश्रवण किया जा रहा है।

बैठक में पीएल शाह ने कहा कि कुछ बैंकों की प्रगति तो ठीक है, लेकिन कुछ बैंकों की इस योजना के तहत लाभ पहुंचाने की प्रगति काफी धीमी है, ऐसे बैंकों की जिमेदारी निर्धारित की जायेगी । उन्होंने नाराजगी प्रकट करते हुये कहा कि इसमें शीघ्रातिशीघ्र सुधार लाया जाये।

इस अवसर डी.एस.टी.ओ नलिनी ध्यानी, इओ लक्सर सी.एस शर्मा, इओ मंगलौर मो0 कामिल, इओ कलियर गौहर हयात, इओ भगवानपुर नौशाद अंसारी, इओ लंढ़ौरा सुरेन्द्र पाल, इओ इमलीखेंड़ा आदेश कुमार, नगर पंचायत ढ़ंढेरा संजय रावत, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, यू.बी.आई, यूको बैक, यू.जी.बी बैंक, आई.ओ.बी, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, नेशनल बैंक, सेंट्रल बैंक, आईडीबीआई, उत्कर्ष बैंक, उज्जवल बैंक, पोस्ट पेंमेंट बैंक के प्रतिनिधि सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित थे।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
2
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: नाबार्ड के 44वें स्थापना दिवस पर छपार में गूंजा ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का नारा

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक...

Saharanpur News: सहारनपुर में सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ी भक्तों की भीड़

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: सावन के पहले सोमवार को सहारनपुर...
spot_imgspot_img