नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता रणवीर सिंह अक्सर अपने अतरंगी ड्रेसिंग सेन्स को लेकर चर्चा में रहते है। एक बार फिर एक्टर रणवीर सिंह सुर्ख़ियों में आ गए है। इस बार अभिनेता फिल्म को लेकर चर्चा में है, एंटरटेनमेंट जगत से खबर मिली है कि मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपकमिंग फिल्म ‘बैजू बावरा’ में लिया है।
एंटरटेनमेंट जगत कि खबर के मुताबिक, आदित्य चोपड़ा के एक बहुत ही करीबी ने इस बात की जानकारी दी है, कि रणवीर सिंह संजय लीला भंसाली की अपकमिंग मूवी ‘बैजू बावरा’ में नजर आएंगे। बता दें कि रणवीर सिंह संजय के साथ पहले भी ‘पद्मावत’ के साथ कई सुपरहिट मूवीज में काम कर चुके हैं।
रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर और आलिया करण जौहर की फिल्म राजा और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई देंगे। इस फिल्म से लंबे समय बाद करण जौहर बतौर डायरेक्टर वापसी कर रहे हैं। फिल्म में जया बच्चन और शबाना आजमी और धर्मेंद्र मुख्य भूमिका में है।
What’s your Reaction?
+1
+1
2
+1
+1
+1
+1
+1