Thursday, July 3, 2025
- Advertisement -

जल्द शुरू होगा आईटी पार्क

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: कोरोना काल जैसे बुरे समय में मेरठ के लिए बड़ी खुशखबरी है। अक्टूबर में मेरठ का आईटी पार्क चालू होने की उम्मीद जताई जा रही है। इसके बाद करीब सौ आईटी कंपनियों को मेरठ लाने की योजना है।

आईटी पार्क की निर्माण एजेंसी ने दावा किया है कि अक्टूबर तक काम खत्म हो जाएगा। उसके बाद देश की आईटी कंपनियों के मेरठ आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

करीब पांच साल पहले मेरठ को आईटी सिटी बनाने की योजना थी। तब मेरठ को नोएडा, गुरुग्राम के साथ आईटी का बड़ा हब माना जा रहा था। बाद में शासन ने आईटी सिटी की जगह आईटी पार्क का प्रस्ताव स्वीकार किया।

करीब ढाई साल पहले मेरठ में एमडीए द्वारा वेदव्यासपुरी में आईटी पार्क के निर्माण की योजना को केंद्र सरकार की एजेंसी एसटीपीआई ने शुरू किया था। तब मार्च-2020 तक आईटी पार्क बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इस बीच कोरोना संक्रमण के कारण करीब ढाई महीने तक काम बंद रहा।

मई के बाद कार्य फिर से शुरू हुआ। अब आईटी पार्क को फाइनल टच या फिनिसिंग दी जा रही है। एसटीपीआई के अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अक्टूबर तक मेरठ का आईटी पार्क बनकर तैयार होने की संभावना है।

उम्मीद है की तब तक कोरोना संक्रमण भी काफी कम हो जाएगा। आंकड़ों पर नजर डाले तो वेदव्यासपुरी में बन रहा आईटी पार्क 26 हजार वर्ग फीट में है। फर्स्ट फ्लोर पर आफिस स्पेस है। एक बड़ा कॉन्फ्रेंस रूम बनाया गया है, जिसमें कंपनियों की मीटिंग हो सकती है।

एक बड़ा आडिटोरियम भी बनाया गया है, जिसमें आईटी कॉन्फ्रेंस की जा सकती है। कॉन्फ्रेंस रूम आईटी इंडस्ट्री की आवश्यकता को नजर में रखते हुए बनाया गया है।

इसके साथ ही करीब सौ कंपनियों के आफिस और काम करने की जगह है। आईटी पार्क के भवन का बाहरी कार्य लगभग पूरा हो गया है और इंटीरियर का कार्य आखिरी दौर में है। अक्टूबर तक यह पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा। उसके बाद कभी भी उद्घाटन कराया जा सकता है।

वैसे मेरठ में कई कंपनियां मेरठ आईटी पार्क में सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिए कार्यालय खोलने को दिलचस्पी दिखा रही हैं। जल्द ही कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा और विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मिलावटी पेट्रोल से आपकी गाड़ी हो सकती है सील!

जनवाणी संवाददाता |लावड़: किसी भी वाहन को चलाने के...

Meerut News: बीसी लाइन में जर्जर सड़कें, गंदगी से मुख्य मार्ग ही हो गया बदरंग

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: आमतौर पर सैन्य क्षेत्र को लेकर...
spot_imgspot_img