Monday, August 11, 2025
- Advertisement -

मतदान स्थलों पर ‘बवाल’ हुआ तो सीसीटीवी कैमरों में होंगे कैद

  • पुलिस निकाय चुनाव शांतिपूर्वक कराने की तैयारी में जुटी

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: नगरीय निकाय चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण कराने को लेकर मेरठ पुलिस ने कमर कस ली है। पुलिस चुनाव को शांतिपूर्वक कराने की तैयारी में है। पुलिस नहीं चाहती कि चुनाव में कही कोई अराजक तत्व गड़बड़ी कर पाये। मतदान वाले दिन पुलिस की हर संभव कोशिश रहेगी कि चुनाव शांति से निपट जाये। सुरक्षा के तौर पर पुलिस ने ऐसे मतदान स्थलों को चिन्हित किया है जो अतिसंवेदनशील हो सकते हैं।

पुलिस मतदान वाले दिन 11 मई को मतदान स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर बवालियों पर पैनी नजर रखेगी। जहां बवाल की आशंका प्रबल संभावना हो। नगर निगम महापौर एवं 90 वार्डों के लिए पार्षदों का 11 मई को चुनाव होना है। इसके लिए शहर के मतदाता 11 मई को अपने क्षेत्रों में पड़ने वाले मतदान स्थलों पर मतदान करेंगे। पुलिस मतदान वाले दिन सुरक्षा के लिहाज से तैयारी में जुट गई है।

मतदान स्थलों पर कंही कोई बवाल या बड़ी घटना न घटे। इसके लिये पुलिस ने विस्तृत रुप से तैयारी की है। पुलिस ने शहर के ऐसे मतदान स्थलों को चिन्हित किया है जहां सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं। मिश्रित आबादी वाले स्थानों पर पड़ने वाले मतदान स्थल, जहां कैमरे की व्यवस्था नहीं है।

वहां एक दिन के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरे लगाकर हर गतिविधि पर पैनी नजर रखेगी। पुलिस ने शहर में उन मतदान स्थलों को फोकस किया है जो अतिसंवेदनशील हैं या जहां गड़बड़ी की आशंका बनी हो। सीओ कोतवाली अमित राय ने कोतवाली सर्किल में आने वाले सभी मतदान स्थलों का रविवार गहनता से निरीक्षण किया।

उन्होंने कोतवाली क्षेत्र में ऐसे 14 मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर उन पर एक दिन के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं। वहीं ब्रहमपुरी क्षेत्र, सिविल लाइन क्षेत्र, सदर कैंट सर्किल क्षेत्र, सदर देहात क्षेत्र में पड़ने वाल मतदान केन्द्रों का समस्त सीओ ने अपने सर्किल में निरीक्षण कर एहतियाती तौर पर सुरक्षा का जायजा लिया।

सीओ कोतवाली अमित कुमार राय ने बताया कि पुलिस ने इस बार उन स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगायेगी। जहां बवाल की आशंका बनी हो। प्राइवेट बिल्डिंग के अंतर्गत आने मतदान केन्द्रों को छोड़कर सरकारी स्कूलों में बने मतदान केन्द्रों में पुलिस सीसीटीवी कैमरे लगाने की तैयारी कर रही है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

पराश्रित मानसिकता गहन चिंता का विषय

राजेंद्र बज आमतौर पर आत्मनिर्भरता से आशय इस अर्थ में...

‘नो किंग्स’ आंदोलन ने ट्रंप को नकार दिया

लोकतंत्र के अलमबरदार माने जाने वाले भारत सरीखे देश...

आधुनिक विकास के विपरीत है

आदिवासी जीवन आदिवासी समाज की बदहाली को देखना-समझना चाहें तो...

Bihar SIR: तेजस्वी यादव का आरोप, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास दो EPIC नंबर

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img