- पांच दिन पहले बिजली आपूर्ति बाधित होने से खराब हुए थे वाटर पंप
- ग्राउंड फ्लोर के वार्डों को छोड़कर इमरजेंसी तक में हुई परेशानी
जनवाणी संवाददाता |
मेरठ: पांच दिनों से मेडिकल कॉलेज में पानी की किल्लत है। बिजली फ्लैक्चुएशन की वजह से आठ में से चार पंप खराब हो गए जिस वजह से इमरजेंसी व अन्य वार्डो में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यहां तक की मेडिकल परिसर में बने हॉस्टल्स व एचओडी निवासों पर भी इसका असर पड़ रहा है। हालांकि रविवार को दो वाटर सप्लाई पंप छोड़कर बाकि ठीक होने का दावा किया जा रहा है लेकिन तीसरी व चौथी मंजिल पर बने वार्डो में अभी हालात ठीक नहीं हैं।
मेडिकल कॉलेज परिसर में अलग-अगल बीमारियों व महिला, बच्चा, टीबी, आर्थो, गायनिक, नीकू समेत लावारिस वार्ड मिलाकर कुल 22 वार्ड है। इन वार्डो में अधिकतर वार्ड पहली, दूसरी व तीसरी मंजिल पर स्थित है। लेकिर पिछले पांच दिन से सैकेंड व थर्ड फ्लोर के वार्डो में पानी की भारी किल्लत हो गई है। इसके पीछे वजह बिजली सप्लाई में आने वाली परेशानी बताई जा रही।
फ्लैक्चुएशन की वजह से कई वॉटर सप्लाई पंप खराब हो गए जिस वजह से ओवर हैड वाटर टैंकों तक पानी की सप्लाई प्रभावित हुई। ग्राउंड फ्लोर पर बने वार्डो में तो पानी आ रहा है लेकिन कम प्रैशर होने की वजह से पानी भरपूर नहीं मिल रहा है। वहीं तीसरी व चौथी मंजिल पर बने वार्डो में भर्ती मरीजों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है। इस वजह से वार्डो में सफाई व्यवस्था समेत अन्य पानी से जुड़ी समस्याएं पैदा हो गई है।
चौबीस घंटे मरीजों को स्वास्थ्य सेवा देनें वाली इमरजेंसी भी पानी की किल्लत से अछूती नहीं है। रविवार दोपहर तक यहां 44 मरीज भर्ती रहे जिन्हें पानी की किल्लत का सामना करना पड़ा। शौचालयों में भी पानी उपलब्ध नहीं हो सका। यहां तक की मरीजों की ड्रेसिंग करने में भी नर्सिंग स्टाफ को परेशानी उठानी पड़ी। हालांकि देर शाम तक मेडिकल परिसर के सभी पंप सुचारू रूप से काम करने के बाद पानी सप्लाई ठीक होने का दावा मेडिकल प्रशासन द्वारा किया गया है।
पांच दिन पहले विद्युत सप्लाई में दिक्कत होने की वजह से आठ में से चार पंप खराब हो गए थे। इस वजह से मेडिकल के तीसरी व चौथी मंजिल पर बने वार्डो समेत इंमरजेंसी में पानी की आपूर्ती प्रभावित हुई थी। लेकिन रविवार शाम तक सभी पंप ठीक हो गए है, अब मेडिकल के किसी वार्ड में पानी की कोई किल्लत नहीं है।
-डा. मनीष, इंचार्ज वाटर सप्लाई, मेडिकल कॉलेज।मेडिकल में लगे कुछ पंप खराब हो गए थे इस वजह से पानी की किल्लत हुई थी, लेकिन इसका असर किसी भी ओटी में नहीं पड़ा, सभी आॅप्रेशन थियेटर्स में पानी सप्लाई जारी रही। इतना जरूर है कि आॅप्रेशन का समय दोपहर दो बजे के बाद रखा गया। अब जो पंप खराब हुए थे उन्हें ठीक करा दिया गया है।
-डा. वीडी पांड्ेय, मिडिया प्रभारी, मेडिकल कॉलेज, मेरठ।आज कंकरखेड़ा में रहेगी बिजली आपूर्ति बाधित
मेरठ: विद्युत विभाग दो दिनों से शहर के कई इलाकों में बिजली लाइनों तक पहुंच चुकी पेड़ों की शाखाओं को कटवाने का काम करा रहा है। इस वजह से शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में विद्युत आपूर्ती भी प्रभावित हो रही है, हालांकि रविवार को मौसम बदलने की वजह से पेड़ों की शाखाएं कटवाने का कार्य नहीं कराया गया लेकिन आज कंकरखेड़ा की कई कॉलोनियों में बिजली आपूर्ती प्रभावित रहेगी।
आज कंकरखेड़ा क्षेत्र में 33केवी लाइन की मेटेनेंस का कार्य होगा जिस वजह से सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक चार घंटे विद्युत आपूर्ती बाधित रहेगी। इस दौरान सुभाषपुरी, प्रेमपुरी, सदन पुरी, बड़ा बाजार, गोविंद पुरी, अशोक पुरी, न्यू अशोक पुरी, श्रद्धापुरी फेस वन, जटौली, तुलसी कॉलोनी, आर्यनगर, जगदीश पुरम, ओम नगर, न्यू सैनिक कॉलोनी, पावली व नटरेश पुरम कॉलोनियों में चार घंटे विद्युत आपूर्ती बाधित रहेगी।
वहीं, इस संबंध में एके सिंह, अधीक्षण अभियंता शहर का कहना है कि रविवार को मेटेनेंस कार्य नहीं कराया गया, लेकिन आज कंकरखेड़ा क्षेत्र में डेढ़ दर्जन कॉलोनियों में चार घंटे विद्युत आपूर्ती बाधित रहेगी। सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक रोस्टिंग रहेगी।