Sunday, June 29, 2025
- Advertisement -

आज भी बारिश के आसार चार से साफ होगा मौसम

  • एक्यूआई में भी आयी भारी गिरावट, 48 किया गया दर्ज

जनवाणी संवाददाता |

मोदीपुरम: मौसम के बदलते मिजाज के साथ बुधवार को भी बारिश होने के आसार है। जिस कारण से चार मई से मौसम साफ होगा। तापमान सामान्य से नीचे चल रहा और गर्मी के तेवर ढीले पड़े हैं। वेस्ट यूपी में मई की शुरुआत में ही गर्मी का असर दूर-दूर तक दिखाई नहीं दे रहा है। मौसम ठंडा होने से गर्मी ने राहत दी और बारिश से मौसम तो ठंडा हो गया, लेकिन किसानों के लिए यह बारिश अभी आफत बनी हुई है।

इस समय तापमान 42 डिग्री के आसपास होना चाहिए था, लेकिन तीन-चार दिन से हो रही बारिश के बीच तापमान मंगलवार को 24.0 डिग्री दर्ज किया गया। जो सामान्य से 10 से 12 सेल्सियस कम रहा। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 24.0 डिग्री व रात के न्यूनतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अधिकतम आर्द्रता 87 व न्यूनतम 76 प्रतिशत दर्ज की गई।

बारिश 2.7 मिमी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि बुधवार को बारिश के आसार है, जबकि चार मई से मौसम साफ होगा और धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी। अभी मौसम ऐसे ही बदला हुआ रहेगा। उधर, एक्यूआई में बारिश के चलते गिरावट दर्ज की गई। मेरठ का एक्यूआई 48 और बागपत में 62, गाजियाबाद में 67 दर्ज किया गया।

14 3

इसके अलावा जयभीमनगर में 44, गंगानगर में 31 और पल्लवपुरम में 69 दर्ज किया गया। अभी बारिश के कारण से ज्यादा एक्यूआई में बढ़ोतरी के आसार नहीं है। एक्यूआई के गिरने से मंगलवार को हवा साफ रही और मार्च, अप्रैल मई में सबसे ज्यादा हवा साफ रही है।

कोरोना के 15 संक्रमित मिले, 23 ठीक हुए, एक्टिव केस 66

कोरोना के बढ़ते मामलों का सिलसिला लगातार जारी है। जबकि अचानक मौसम में आए बदलाव को भी इसकी बड़ी वजह माना जा रहा है। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार पूरे जिले से कुल 684 सैंपल जांच के लिए पहुंचे जबकि 619 सैंपलों की जांच की गई। इनमें से 15 सैंपल पॉजिटिव पाए गए, जबकि 23 मरीज ठीक भी हुए। इस समय पूरे जिले में कुल एक्टिव केसों की संख्या 66 है जिनमे से 60 संक्रमितों का उनके घरों पर इलाज चल रहा है जबकि छह मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नए मिले 15 संक्रमितों में पांच महिलाएं व 10 पुरूष है। इनमें एक छह साल का बच्चा व एक वैटरनिटी चिकित्सक शामिल है। जयभीम नगर में तीन नए, माछरा में एक नया व दो कांटेक्ट ट्रेसिंग, मवाना में दो नए, पुलिस लाइन में दो कांटेक्ट ट्रेसिंग, दौराला, हस्तिनापुर, मकबरा डिग्गी, साबुन गोदाम व सरूरपुर में एक-एक नया मरीज सामने आया है। कुल 15 पॉजिटिव सैंपलों में से 12 आरटीपीसीआर जांच सरकारी अस्पतालों में जबकि दो निजी अस्पतालों में हुई है। वहीं एक एंटीजन जांच भी पॉजिटिव पाई गई है।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

बॉलीवुड में पहचान बना रहीं साउथ एक्ट्रेस

सुभाष शिरढोनकरपिछले कुछ वक्त से साउथ सिनेमा की अनेक...

बाइस साल बाद बड़े पर्दे पर लौटीं राखी गुलजार

मशहूर एक्ट्रेस राखी गुलजार मां-बेटे के रिश्ते और कामकाजी...

Shefali Jariwala: एक अनजान युवक बाइक से आया और….वॉचमैन ने बताया उस रात का सच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

प्रोडक्शन में भी हाथ आजमाएंगी गीता बसरा

अपनी एक्टिंग से फैंस को इंप्रेस करने के बाद...
spot_imgspot_img