Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

शंकराचार्य का काशी आगमन आज

जनवाणी ब्यूरो |

वाराणसी: 9 मई दिन मंगलवार को परमाराध्य परमधर्माधीश उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज दो दिवसीय प्रवास हेतु काशी पधार रहे हैं। उक्त जानकारी देते हुए पूज्य शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि पूज्य शंकराचार्य जी महाराज वायुमार्ग से प्रयागराज आयेंगे वहां से सड़क मार्ग से चलकर असी घाट पर सायं 5 बजे पहुचेंगे।

असी घाट से जलमार्ग से केदारघाट के पहले शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ पहुचेंगे। इस दौरान संतों व भक्तों द्वारा पूज्य महाराजश्री का दिव्य स्वागत किया जायेगा व वैदिक आचार्यों व भक्तों द्वारा पूज्य महाराजश्री के चरणपादुका का पूजन किया जायेगा। अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान पूज्य महाराजश्री विभिन्न धार्मिक व मांगलिक अनुष्ठानों में सम्मलित होंगे साथ ही काशीवासियों व भक्तों को दर्शन व आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इस सूचना को पाकर काशीवासियों व भक्तों से खुशी की लहर दौड़ गई है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img