Wednesday, January 15, 2025
- Advertisement -

कहीं तनाव का कारण आप स्वयं तो नहीं?

Sehat 6


देखा जाए तो ज्यादातर लोग जिन्हें डिप्रेशन आ घेरता है, वे किसी न किसी पर्सनल प्राब्लम के कारण ही इस रोग के घेरे में आते हैं। डिप्रेशन का रोगी कभी-कभी तो इस कदर परेशान हो उठता है कि उसे छोटी से छोटी चीज को लेकर गुस्सा आता है। कोफ्त और दूसरों से ईर्ष्या, यहां तक कि उसका खाने-पीने से भी मन उचाट हो उठता है। खाने की तरफ देखने का भी उसका मन नहीं करता।

घर में रहने पर उसे अपना कमरा बंद करके सिर्फ सोना ही अच्छा लगता है। ऊपर जिन बातों का जिक्र यहां मैंने किया, वह भी खाने-पीने से कोसों दूर हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ सरल उपाय जिन्हें अपनाने से आपको तनाव के खोल से बाहर निकलने का मौका मिलेगा:-

खाने पीने से संबंधित

सबसे पहले बात शुरू करते हैं खाने-पीने से। तनाव में रहने वाले लोगों को कुछ भी अच्छा नहीं लगता। खाने-पीने से तो उनका दूर का वास्ता नहीं होता पर यह बात एकदम अनुचित है। जरूरी नहीं कि मानसिक तनाव होने पर खाना छोड़ने से आपके तनाव में कुछ कमी होगी बल्कि इस तरह से तो आप अपने साथ अन्याय कर रहे हैं।

क्या खाएं

हमेशा खाने को हल्का गर्म कर के खाएं, खाने में अनाज की मात्रा ज्यादा लें और खाने के बाद मिठाई (थोड़ी सी) खाएं, डिप्रेशन के रोगी के लिए सभी तेल गुणकारी होते हैं खासकर जैतून का तेल, अगर खाना किसी वक्त न खाने का मन कर रहा हो तो मौसमी फल जैसे संतरा, अंगूर या सेब आपके हित में होंगे, दूध या दूध से बनी वस्तुएं जैसे क्र ीम, दही, चीज आदि का सेवन आपके लिए सर्वोत्तम है। अच्छे से पकी हुई सब्जियां जैसे शकरकंद, गाजर, पत्तागोभी भी इस अवस्था में फायदेमंद होते हैं।

क्या न खाएं

इस रोग में कच्ची सब्जियों का सेवन न करें, कटे हुए फल जो गली, नुक्कड़ों में मिलते हैं, उसका सेवन कदापि न करें, मांसाहारी चीजों का सेवन कदापि न करें, कुछ समय से फ्रिज में पड़ी हुई सब्जियां को न खाएं, डिप्रेशन में आकर कॉफी, चाय, अल्कोहल का सेवन ज्यादा न करें।

व्यायाम या मेडिटेशन

डिप्रेशन से एकदम से बाहर निकलना मुश्किल होता है। ऐसे में किसी भक्ति में अपने को लीन करने से, ईश्वर का ध्यान करने से, योगा करने से, नियमित व्यायाम करने से इस अवस्था से धीरे-धीरे बाहर आया जा सकता है।
अपना ध्यान को किसी और तरफ करें

आॅफिस में कोई परेशानी होने पर या घर में किसी दुखद घटना होने से हमें कभी-कभी डिप्रेशन का शिकार होना पड़ सकता है। गीतों को सुनिए, उन्हें गुनगुनाइए, किताबों को अपना दोस्त बनाइए और फिर दुनिया आपको अलग नजर आएगी।

सकारात्मक सोच से जीवन को जीना सीखिए

ज्यादातर डिप्रेशन रोगी नकारात्मक सोच वाले होते हैं। जीवन में सकारात्मक सोच रखने वाले ही सफल हो पाते हैं। अपने काम से कुछ ऐसा करिए कि आपको लोग अलग ही समझें। अपने को दूसरों से हीन नहीं बल्कि श्रेष्ठ समझिए लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप घमंड का शिकार हो जाएं।

तरन्नुम


janwani address 3

What’s your Reaction?
+1
0
+1
3
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

आधुनिक जीवनशैली की देन है मधुमेह

अनूप मिश्रा आमतौर पर देखा गया है कि मधुमेह एक...

Latest Job: रेलवे में निकली बंपर भर्ती,ये उम्मीदवार कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल्स

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

सत्कर्म

एक संत जन्म से अंधे थे। उनका नित्य का...
spot_imgspot_img