Sunday, May 25, 2025
- Advertisement -

देवभूमि आदर्श सोसाइटी ने आयोजित किया दसवां रक्तदान शिविर

जनवाणी संवाददाता |

रुड़की: देवभूमि आदर्श सोसायटी द्वारा आज दसवां रक्तदान शिविर आयोजित किया। शिविर में पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक और रुड़की शहर विधायक़ प्रदीप बत्रा ने रक्तदाताओं का हौसला अफजाई किया और उनका आभार जताया।

उन्होंने कहा है कि जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करते रहना चाहिए। इस दौरान देवभूमि आदर्श सोसाइटी के अध्यक्ष सचिन कश्यप, प्रदीप चौहान, निखिल वर्मा, कमल भाटी, राजेश कश्यप, राजू कश्यप, अंशुल त्यागी, राकेश शर्मा ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया।

शहर विधायक प्रदीप बत्रा ने बताया कि रक्तदान परम पुण्य का कार्य है। उन्होंने बताया कि खून का कोई विकल्प नहीं है तथा इंसान ही इंसान की जान बचा सकता है। माननीय विधायक मदन कौशिक ने कहा कि हर इंसान साल में कम से कम एक बार अवश्य रक्तदान करें।

देवभूमि आदर्श सोसाइटी के अध्यक्ष सचिन कश्यप ने बताया कि दुर्घटनाओं के मामले में लोग घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में पहुंचाने में मदद करें ताकि उन्हें समय पर उपचार मिलने से उनकी जान बच सके।

मधुमक्खी के विष से चिकित्सा शिविर में डॉक्टर अनिल शर्मा, सविता शर्मा, राकेश शर्मा आदि की टीम ने सैकड़ों से ज्यादा व्यक्तियों का उपचार किया। इस अवसर पर सचिन कश्यप, निखिल वर्मा, राजू कश्यप, प्रदीप चौहान, राकेश शर्मा, अतुल त्यागी, संयम वर्मा, अजय, आशीष सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

गोपाल सैनी, राजीव कुमार शर्मा, विनीत शर्मा, रीवा, मोनू कुमार, राजेश कश्यप, संदीप, अभिषेक, आशुतोष, शुभम गुप्ता, अनमोल गोयल, दिनेश कुमार, सागर अग्रवाल, आदित्य कुमार, शैलेंद्र सिंह, गौरव शर्मा, सुभाष चंद्र, मुकेश कुमार, अरुण कुमार, सुनील यादव, आशीष गोयल, सचिन वर्मा, अंशुल त्यागी, सोहनीर, राहुल, उमेश अग्रवाल, किशनपाल, अजय गोस्वामी, शुभम रवि पाल, सुधीर कुमार, दुर्बल, सचिन कश्यप, राजीव अरोड़ा, कमल सिंह, मयंक, ग्रोवर आदि ने रक्तदान किया।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा शो का तीसरा सीजन जल्द होगा स्ट्रीम, इस बार दिखेंगे कई बड़े चेहरे

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Sports News: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान, शुभमन गिल बने नए कप्तान

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

Bijnor News: गोलीकांड में घायल जिला बार कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिवार में मचा कोहराम

जनवाणी संवाददाता |बिजनौर: कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बांकपुर...
spot_imgspot_img