जनवाणी ब्यूरो |
लखनऊ: आज गुरूवार को जिले के इमालियाखेड़ा गांव के चौकीदार ने पत्नी संग लोकभवन के सामने आत्मदाह करने की कोशिश की। इस दौरान वहां पर पहले से मौजूद पुलिसकर्मियों ने दंपति को बचा लिया और हजरतगंज कोतवाली ले गए।
निगोहा के इमालियाखेड़ा गांव में चौकीदार मनोहर लाल पासी उर्मिला संग रहते हैं। गुरुवार को पत्नी के साथ लोकभवन के पास पहुंचे और ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की।
इस दौरान पहले से डयूटी पर मुस्तैद पुलिस वालों ने आग लगाने से पहले ही दंपती को पकड़ लिया। दंपती को हजरतगंज कोतवाली ले जाया गया है।
फिलहाल दंपती ने प्रधान पति पर चुनावी रंजिश के चलते उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पीड़ितों का कहना है कि आरोपी पक्ष मुकदमे में समझौते का दबाव डाल रहे हैं।