Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

पूर्व सांसद बनकर संसद परिसर में घुसा अज्ञात, तलाश में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: संसद भवन की सुरक्षा में सेंध का बड़ा मामला सामने आया है। पूर्व सांसद बनकर एक शख्स संसद परिसर में घुस गया और पार्किंग का पास बनवाने के लिए आवेदन भी किया, लेकिन संसद की सिक्योरिटी ने फर्जीवाड़ा पकड़ लिया। पार्लियामेंट सिक्योरिटी के अधिकारियों ने इसकी शिकायत नई दिल्ली जिला पुलिस को दी। संसद मार्ग थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नवंबर की शुरुआत में एक शख्स संसद भवन में घुस गया। उसने खुद को पुणे से पूर्व राज्यसभा सांसद नरेंद्र बताया और संसद के गेट पर सुरक्षा कर्मियों को अपना आधार कार्ड दिखाया। आधार कार्ड पर राज्यसभा का पूर्व सांसद लिखा था।

जांच के बाद सुरक्षा कर्मियों ने उसे पैदल ही संसद के अंदर जाने दिया। वह संसद के राज्यसभा सचिवालय के रिसेप्शन तक चला गया और पार्किंग पास के लिए आवेदन किया। इसके बाद वह वहां से चला गया।

राज्यसभा सचिवालय ने जब पार्किंग पास बनाने की प्रक्रिया शुरू की तो फर्जीवाड़ा सामने आ गया। उधर, पूर्व सांसद बनकर संसद में घुसने को लेकर सुरक्षा एजेंसियों में अफरातफरी मच गई है। नई दिल्ली जिला पुलिस के अलावा दिल्ली की स्पेशल सेल से अन्य सुरक्षा एजेंसियों को आरोपी को पकड़ने के लिए लगाया गया है।

सुरक्षा पर खड़े हुए सवाल
संसद की सुरक्षा के लिए पार्लियामेंट नाम से अलग यूनिट है। इसमें सभी सुरक्षा बलों से अफसर प्रतिनियुक्ति पर भेजे जाते हैं। फर्जी पहचान बताकर एक शख्स ने संसद के अंदर घुसकर सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। संसद मार्ग थाने में कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें लगी हैं।
– डा. ईश सिंघल, नई दिल्ली जिला डीसीपी व दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: मदर्स-डे पर बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं को दिया उपहार

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: मां के त्याग, स्नेह और सम्मान...
spot_imgspot_img