नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइटपर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है। आज शुक्रवार को पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड यानि पीएसईबी क्लास 10वीं बोर्ड का परिणाम घोषित करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि, रिजल्ट सुबह 11 बजे के बाद जारी होगा। जिसमें छात्र अपना रिजल्ट pseb.ac.in की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।
दरअसल, जो विद्यार्थी 10वीं कक्षा की परीक्षा को किलयर यानि पास नहीं कर पाएंगे वह पीएसईबी 10वीं पूरक परीक्षा 2023 में उपस्थित हो सकते हैं। इसके अलावा, जो लोग अपने 10वीं परिणाम से संतुष्ट नहीं होंगे, पंजाब बोर्ड अपेक्षित शुल्क का भुगतान करने के साथ-साथ उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि, परिणाम को देखने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर की जरूरत पडेगी। साथ ही पीएसईबी कक्षा 10 की परीक्षा 24 मार्च से 10 अप्रैल तक आयोजित की गई थी।