Saturday, May 10, 2025
- Advertisement -

कुंडली भाग्य की एक्ट्रेस हुईं घायल, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है।  टेलीविज़न के मोस्ट पॉपुलर शो खतरों के खिलाडी सीजन 13 की शुटिंग शुरू हो चुकी है। इस शो को हर बार की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी इस सीजन को होस्ट कर रहें हैं।

07 10

दरअसल इस बार शो की होस्टिंग अफ्रिका के केपटाउन में चल रही है। वहीं इस खतरनाक स्टंट शो में 14 कंटेस्टेंट हैं जो अपनी जान की बाजी लगाकर ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए तमाम खतरों का सामना कर रहे है। इसी बीच कईं पार्टिसिपेंट्स के घायल होने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है उन्ही में से एक है कुंडली भाग्य सीरियल की जनि मानी एक्ट्रेस अंजुम फकीह। तो चलिए जानते है आखिर वह कैसे घायल हुईं।

08 11

मिली जानकारी के अनुसार, शो की शूटिंग के दौरान अंजुम फकीह को एक स्ंटट के दौरान चोटें आई हैं। इसकी जानकारी रियलिटी शो कुंडली भाग्य की लीड एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने सोशल मीडिया पर तस्वरें शेयर कर दी है।

06 13

बता दें कि, शेयर की पोस्ट तस्वीर में अंजुम के बाएं घुटने में काफी चोटें लगी हुई नजर आ रही हैं, जबकि दाहिने घुटने में भी कुछ खरोंचें आई हैं।

09 10

फिलहाल अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्हें चोट कैसे लगी, लेकिन श्रद्धा के कैप्शन से ऐसा लगता है कि वह कोई स्टंट कर रही थीं उसी दौरान वे घायल हो गई। वहीं, पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, घर वापस आ जाओ, तुम पहले ही हम सभी के लिए जीत चुकी हो।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Muzaffarnagar News: गन्ने की फसल में बीमारियों की रोकथाम के लिए मंसूरपुर शुगर मिल ने की किसानों के खेतों में जांच

जनवाणी संवाददाता |मुजफ्फरनगर: धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स शुगर मिल मंसूरपुर...
spot_imgspot_img