Friday, July 11, 2025
- Advertisement -

यहां निकली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 3736 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान ने राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दी है। विभाग द्वारा राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2023 के तहत कुल 3736 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस राजस्थान फीमेल हेल्थ वर्कर रिक्रूटमेंट 2023 के लिए राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अधिकृत वेबसाइट www.rajswasthya.nic.in के माध्यम से 18 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

राजस्थान महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती 2023 के लिए पात्रता मानदंड 

शैक्षणिक योग्यता: अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से सीनियर सेकण्डरी (10+2) अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण तथा राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एएनएम कोर्स अथवा समकक्ष योग्यता और राजस्थान नर्सिंग कॉउंसिल में पंजीकृत होना चाहिए।

आयु सीमा (01 जनवरी 2024 को): उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 40 वर्ष होनी चाहिए।

राष्ट्रीयता: अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया: इस राजस्थान फीमेल हेल्थ वर्कर भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक परीक्षा तथा व्यवसायिक परीक्षा में प्राप्त अंकों और अनुभव आधारित देय बोनस के आधार पर तैयार वरीयता सूची के अनुसार किया जायेगा।

आवेदन शुल्क: सभी आवदेकों को निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड एवं नेट बैंकिंग) माध्यम से करना होगा।

  • सामान्य वर्ग के लिए: 500/-

  • राजस्थान के नॉन क्रीमलेयर श्रेणी के बीसी/ ईबीसी और ईडब्ल्यूएस के लिए: 350/-

  • सभी दिव्यांगजन एवं राजस्थान के एससी/ एसटी श्रेणी के लिए: 250/-

  • आवेदन में संशोधन हेतु शुल्क: 200/-

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.rajswasthya.nic.in पर जाएं।

  • रिक्रूटमेंट टैब के तहत जॉब्स/ऑनलाइन एप्लिकेशन पर क्लिक करें।

  • अब आवेदन लिंक पर क्लिक करें।

  • लॉगइन करें और आवेदन पत्र भरें, दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।

  • फॉर्म जमा करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Son Of Sardaar 2 Trailer: ‘सन ऑफ सरदार 2’ का दमदार ट्रेलर रिलीज, नए अवतार में दिखे अजय देवगन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

संकोच रोकता है बच्चों का विकास

बच्चों का अपना-अपना स्वभाव होता है। कुछ बच्चे संकोची...
spot_imgspot_img