जनवाणी ब्यूरो |
नई दिल्ली: आज शनिवार को अपर जिला जज नवम विनोद कुमार सिंह ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने में गंदगी करने और शिवलिंग जैसी आकृति पर विवादित बयान देने के मामले में दाखिल निगरानी अर्जी पर अदालत सुनवाई करेगी।
बताया जा रहा है कि, निगरानीकर्ता हरिशंकर पांडेय ने लोअर कोर्ट के आदेश के खिलाफ अर्जी दाखिल की है। हरिशंकर पांडेय ने बताया कि, ज्ञानवापी परिसर अराध्य देव शिवजी महाराज का है। वहीं, शिवलिंग को लेकर असदुद्दीन ओवैसी और अखिलेश यादव सहित कुछ अन्य नेताओं ने गलत बयानबाजी की थी।
जिस कारण सनातन धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हुई थीं। इसलिए अखिलेश, ओवैसी व अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।
बता दें कि, सुनवाई के बाद निचली अदालत ने मामले को खारिज कर दिया था। इसलिए जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में निगरानी अर्जी दाखिल की गई। अब अपर जिला जज की अदालत मामले की सुनवाई कर रही है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1