Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

बिजली कटौती से नाराज हुए सीएम योगी, बोले- जिले के डीएम करें मॉनिटरिंग

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: प्रदेश में अघोषित बिजली कटौती से नाराज सीएम योगी ने अफसरों की जमकर क्लास लगाई। इसके फौरन बाद मुख्यमंत्री ने ऊर्जा मंत्री एके शर्मा, यूपीपीसीएल के अध्यक्ष एम देवराज समेत कई अधिकारियों को तलब कर सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा कि कि बिजली की सप्लाई पर प्रति फीडर जवाबदेही तय की जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जरूरत पड़े तो अतिरिक्त बिजली की सप्लाई की जाए। पैसों की कमी नहीं है, कहीं भी बिजल की कमी नहीं होनी चाहिए।

हर जिले में तत्काल बनाए जाएं कंट्रोल रूम 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गांव हो या शहर, ट्रांसफर्मर खराब हो तो तत्काल बदलें। उन्होंने निर्देश दिया कि हर एक जिले की समीक्षा हो और रोस्टर कड़ाई से पालन हो। सीएम योगी ने कहा कि हर जिले में कंट्रोल रूम बनाएं और डीएम खुद मॉनीटरिंग करें। भीषण गर्मी के बीच हर गांव हर शहर को पर्याप्त और निर्बाध बिजली की सप्लाई की जाए।

सीएम ने कहा कि बिजली व्यवस्था को लेकर जो नीति घोषित की है, उसे पूरी तत्परता से लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय पर 24 घंटे, तहसील मुख्यालय पर 22 घंटे और ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिच्श्रित की जाए। सीएम ने बिजली विभाग के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि हर एक फॉल्ट को अटेंड करें।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने ट्वीट कर दी सफाई

बिजली संकट को लेकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने ट्वीट कर सफाई दी है। उन्होंने लिखा- पिछले साल जून महीने की बिजली की मांग 26369 MW के मुकाबले इस सा जून में 27610 MW की खपत चल रही है। यह मांग अप्रत्याशी है, ऐतिहासिक रुप से ज्यादा है। पिछले कई वर्षो की अधिकतम मांग से भी ज्यादा इस समय की चल रही न्यूनतम मांग है-18701 MW। ऐसे में सभी विघुत कर्मियों से अनुरोध है कि जनता को निर्बाध बिजली देने के लिए तत्परता से सेवा में लगे रहें। सबका सहयोग एवं बिजली का संयमपूर्ण उपयोग प्रार्थनीय है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img