जनवाणी संवाददाता |
खरखौदा: बिजली बंबा पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव घोसीपुर में एक मकान में गोकशी कर रहे गोकशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई जिसमें एक गोकश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन गोकश मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने घायल को सीएचसी पर उपचार कराया और मौके से करीब 5 कुंतल गोमांस बरामद कर गोकशी में प्रयुक्त उपकरणों के साथ तमंचा कारतूस एक मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस ने फरार गोकशों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी परंतु गोकश हत्थे नहीं चढे।
पुलिस के अनुसार शनिवार रात्रि बिजली बंबा पुलिस गस्त कर रही इसी दौरान रविवार सुबह करीब दो बजे पुलिस को सूचना मिली कि घोसीपुर स्थित एक मकान में कुछ गोकश गोकशी की घटना को अंजाम देने जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम जैसे वहां पहुंची तो गोकशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की जिसमें एक गोकश गोली लगने से घायल हो गया ।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर एक अन्य साथी को भी गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन गोकश मौके से फरार होने में कामयाब हो गए । पूछताछ में घायल ने अपना नाम शादाब पुत्र अहसान बताया वही दूसरे ने शादाब का भाई आफताब बताया वहीं फरार साथियों के नाम अब्बास पुत्र बाबू, फरमान पुत्र अब्बास निवासी घोसी पुर ,आसिफ पुत्र अज्ञात निवासी जली कोठी मेरठ बताएं।
पुलिस ने मौके से करीब 5 कुंतल गोमांस, गोकशी में प्रयुक्त उपकरण ,तमंचा, कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद की है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर दी है।
What’s your Reaction?
+1
+1
1
+1
+1
+1
+1
+1