Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

फिल्म ‘गांडीवधारी अर्जुन’ का प्री टीजर हुआ रिलीज़, एक्शन अवतार में दिखे वरुण तेज

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। तेलुगु इंडस्ट्री के जाने- माने एक्टर वरुण तेज अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गांडीवधारी अर्जुन’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। अब हाल ही में इस फिल्म का प्री टीजर रिलीज़ किया गया है। बता दें कि फिल्म ‘गांडीवधारी अर्जुन’ में वरुण तेज एक्शन करते दिखेंगे। एक्टर वरुण तेज ने प्री टीजर को शेयर करते हुए टीजर रिलीज़ की भी जानकारी दी हैं।

44 3

प्रवीण सत्तारू द्वारा निर्देशित फिल्म ‘गांडीवधारी अर्जुन’ के प्री टीजर की बात करें तो वीडियो में हार्डकोर एक्शन सीक्वेंस नजर आ रहा है। हालांकि, वरुण तेज का लुक तो स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, लेकिन कुछ दृश्यों की झलकियों से यह साफ पता चल रहा है कि फिल्म में वह कुछ अत्याधुनिक हथियारों के साथ जबर्दस्त एक्शन अवतार में हैं। बता दें कि यह एक अल्ट्रा-स्टाइलिश जासूसी एक्शन फिल्म है।

https://www.instagram.com/reel/CulYHMaRbgT/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

फिल्म का प्री-टीजर वरुण तेज ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से साझा करते हुए कैप्शन में लिखा कि ‘गांडीवधारी अर्जुन’ का प्री-टीजर यह रहा। टीजर भी जल्द आ रहा है और मुझे पूरा यकीन है कि यह आपको रोमांचित कर देगा’। बता दें कि प्रवीण सत्तारू की यह फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

LIC का तगड़ा मुनाफा: चौथी तिमाही में ₹19,000 करोड़, शेयर बाजार में आई बहार!

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...
spot_imgspot_img