- Advertisement -
जनवाणी संवाददाता |
किरतपुर: मंगलवार की रात को पिकनिक मना कर अपने घर कार से वापस लौट रहे पांच दोस्त पानी के तेज बहाव में कार सहित बह गये। इनमें से दो दोस्तों ने किसी तरह कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
किरतपुर क्षेत्र के गांव बसेड़ा निवासी गुलशेर आयु 31 वर्ष पुत्र अनवर अपने अन्य चार दोस्तों वसीम आयु 30 वर्ष पुत्र यामीन निवासी ग्राम बसेड़ा, साहिल आयु 30 वर्ष, शाहबुद्दीन आयु 30 वर्ष निवासीगण ग्राम मेमन सादात व इसरार आयु 31 वर्ष निवासी ग्राम बरेला प्रातरू पिकनिक के लिए कोटद्वार के क्षेत्र दुगड्डा में गए थे।
रात्रि करीब नौ बजे वापस आ रहे थे तो सिद्धबली क्षेत्र में सड़क पर पानी का तेज बहाव था। भारी वर्षा होने के कारण कार पानी के तेज बहाव में बह गई और नदी में गिर गई। कार से गुलशेर व एक अन्य किसी तरह कूदकर बाहर निकल गए। तीन दोस्त कार सहित पानी के तेज बहाव में बह गए। एक का शव मिल चुका है। अन्य दो की तलाश जारी है।
अधिक जानकारी के लिए पढ़ें दैनिक जनवाणी
- Advertisement -