Saturday, July 12, 2025
- Advertisement -

धूमधाम से मनाया गया गुरुदेव का प्राकटोत्सव

जनवाणी ब्यूरो |

लखनऊ: आर्ष विद्या प्रयास के तत्वावधान में वेदांत आश्रम लखनऊ में महामंडलेश्वर अखिल भारतीय संत समिति के अध्यक्ष स्वामी अभयानंद सरस्वती का धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया। इस दौरान काशी से पधारे दंडी स्वामी, स्वामी जतिंद्रा नंद सरस्वती महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति, स्वामी दयानंद, स्वामी रामानंद, स्वामी जगदानंद, स्वामी दिव्य चैतन्य, स्वामी कृष्णानंद, स्वामी ज्योतिर्मयानंद समेत अनेक संत महात्माओं ने इस आयोजन में उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में दंडी स्वामी ने कहा कि राष्ट्ररक्षा एवं धर्मरक्षा के लिए संतों को अब गावों की ओर अधिक से अधिक ध्यान देना चाहिए।

इस अवसर पर गुरुदेव स्वामी अभयानंद सरस्वती का हजारों भक्तों ने पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। गुरुदेव ने भी सभी को आशीर्वाद प्रदान किया।

आयोजन के यजमान त्रिवेणी अलमीरा के मालिक वरुण तिवारी कहा कि ऐसे ज्ञानी महात्मा के सानिध्य और आर्शीवाद से कामनाओं की पूर्ति होती है।

इस अवसर पर स्वामी अनन्नतानंद सरस्वती ने कहा कि सदगुरु सेवा में लगे रहने से कल्याण होता है। संत प्रमोद दास ने भी अपने अनुभव व गुरुदेव के अनेक घटनाओं का उल्लेख किया। आयोजन में पधारे संत महात्मा भक्त गणों के आगमन को ट्रस्ट के अध्यक्ष बीके सिंह ने आभार जताया। इस अवसर पर आरसी मिश, अनंत चंदोला, शहजादे लाल, विनोद दुबे समेत हजारों भक्त जन उपस्थित हुए एवं खूब भंडारा प्रसाद पाया। आयोजन का कुशल संचालन आलोक दीक्षित ने किया।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Dara Singh: पहलवानी, अभिनय और राजनीति, हर रंग में चमके दारा सिंह

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...

‘जटाधारा’ में नजर आएंगी शिल्पा शिरोडकर

20 नवंबर 1973 को मुंबई में एक मराठी परिवार...
spot_imgspot_img