इलेक्ट्रिक बस रिचार्ज स्टेशन के निर्माण में बन रहा था बाधक
जनवाणी संवाददाता |
सहारनपुर: नगर निगम द्वारा मानकमऊ स्थित रोडवेज बस स्टेशन पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए तीन स्थायी और दो अस्थायी अतिक्रमण हटाये गए और 12 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। यह अतिक्रमण स्मार्ट सिटी की योजना इलेक्ट्रिक बस रिचार्ज स्टेशन बनाने में बाधक बन रहा था।
स्मार्ट सिटी द्वारा मानकमऊ रोडवेज स्टेशन परिसर में ही इलेक्ट्रिक बस रिचार्ज स्टेशन बनाया जा रहा है। गत दिनों मेयर डॉ.अजय कुमार सिंह, विधायक राजीव गुंबर व देवेन्द्र निम ने हवन पूजन के साथ इसकी शुरुआत की थी। लेकिन कुछ लोगों द्वारा वहां किया गया अतिक्रमण इसमें बाधक बन रहा था।
आज अतिक्रमण प्रभारी व सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह के नेतृत्व में प्रवर्तन दल ने तीन स्थायी व दो अस्थायी अतिक्रमण हटाते हुए करीब 200 वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त करायी और 12000 हजार रुपये जुर्माना वसूल किया।
स्मार्ट सिटी के अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम ने बताया कि उक्त अतिक्रमण के कारण इलेक्ट्रिक बस रिचार्ज स्टेशन के निर्माण में अवरोध पैदा हो रहा था। उन्होंने बताया कि अतिक्रमण हटाने के साथ कार्य शुरु कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान उक्त अधिकारियों के अलावा नरेश चंद, शिवकुमार, हेमराज, रणदीप, जगपाल, पवन और प्रदीप आदि शामिल रहे।