Wednesday, May 28, 2025
- Advertisement -

ISIS का खूंखार आतंकी निकला बेंगलुरु का नेत्र चिकित्सक अब्दुर रहमान !, NIA ने दबोचा

आतंकियों के लिए बना रहा था मेडिकल एप्लीकेशन

जनवाणी ब्यूरो |

नई दिल्ली: अब्दुर रहमान ने NIA की पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि वो सीरिया के ISIS के लिए भारत में नेटवर्क बनाने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए जहाँजेब से संपर्क में था। वो एक ऐसे मेडिकल एप्लीकेशन पर काम कर रहा था, जिसकी मदद से ISIS के बीमार आतंकियों का इलाज किया जाता। युद्धस्थलों में आतंकी उसका बनाया एप्लिकेशन इस्तेमाल करते।

बेंगलुरु में NIA को बड़ी कामयाबी मिली है, जहां खूंखार आतंकी संगठन ISIS के लिए काम करने वाले एक नेत्र चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया है। उसे इस्लामिक स्टेट खोरासन प्रोविंस से जुड़ाव के लिए गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए डॉक्टर का नाम अब्दुर रहमान है, जो सफेद कॉलर में आतंकी बन कर बैठा हुआ था। वह बेंगलुरु के बसवनगुण्डी का रहने वाला है।

वह एमएस रमैया मेडिकल कॉलेज में बतौर नेत्र चिकित्सक कार्यरत है। NIA ने आतंकी अब्दुर रहमान की गिरफ़्तारी की पुष्टि की है। ये मार्च 2020 में रजिस्टर किए गए केस का ही मामला है, जिसे दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा कश्मीरी जोड़े जहांजेब सामी वानी और उसकी पत्नी हीना बशीर बेग की गिरफ़्तारी के बाद दर्ज किया गया था। ये मामला दिल्ली के जामिया नगर का है। इस कपल का सम्बन्ध ISIS से जुड़े ISKP से था।

अब्दुर रहमान ने NIA की पूछताछ के दौरान कबूल किया है कि वो सीरिया के ISIS के लिए भारत में नेटवर्क बनाने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफार्म के जरिए जहांजेब से संपर्क में था। वह एक ऐसे मेडिकल एप्लीकेशन पर काम कर रहा था, जिसकी मदद से ISIS के बीमार आतंकियों का इलाज किया जाता। युद्ध स्थलों में आतंकी उसका बनाया एप्लिकेशन इस्तेमाल करते। साथ ही वह आतंकी संगठन को कई अन्य मेडिकल फायदे देने पर भी काम कर रहा था।

इन दोनों को देशविरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पुणे के रहने वाले सादिया अनवर शेख और नबील सिद्दीकी खत्री को गिरफ्तार किया गया था, जो ISIS से जुड़े थे और भारत में सीएए विरोधी हिंसा को माध्यम बना कर आतंकी हमले करने वाले थे। ये सभी अब्दुल्ला बसीत से संपर्क में थे, जो एक अन्य मामले में पहले ही तिहाड़ जेल की हवा खा रहा है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने लंदन में पी सबसे महंगी कॉफी, वीडियो देख हैरान रह गए फैंस

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

Saharanpur News: अहिल्याबाई होलकर हमारे समाज की एक विदुषी वीरांगना थी :नरेश सैनी

जनवाणी संवाददाता |बेहट/सहारनपुर: बेहट में अहिल्याबाई होलकर त्रिशताबदी स्मृर्ति...

Saharanpur News: पंचायत द्वारा गर्मी से बचाव के लिए सरकारी फ्रिज और जगह-जगह पर बनवाए गए टीन शेड

जनवाणी संवाददाता |बेहट/सहारनपुर: तहसील के दोनों नगर पंचायत बेहट...

Saharanpur News: सहारनपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया शातिर नकबजन,चोरी का माल बरामद

जनवाणी संवाददाता |सहारनपुर: नानौता थाना पुलिस द्वारा मुठभेड़ के...
spot_imgspot_img