Sunday, April 27, 2025
- Advertisement -

इंडियन एयरफोर्स ने अग्निवीर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, ऐसे करें आवेदन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉट कॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन है। भारतीय वायु सेना (इंडियन एयर फोर्स) ने अग्निपथ योजना के अन्तर्गत चार वर्षों के लिए अग्निवीर पदों पर भर्ती (अग्निवीर वायु इंटेक 01/2024) हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

भारतीय वायु सेना द्वारा इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों भारतीय वायु सेना की अधिकृत वेबसाइट www.indianairforce.nic.in के माध्यम से 17 अगस्त 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 के लिए पात्रता मापदंड

शैक्षिक अर्हता

  • विज्ञान विषयों के लिए: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ इंटरमीडिएट( 10+2) /समकक्ष परीक्षा में में गणित, भौतिकी और अंग्रेजी के साथ उत्तीर्ण और अंग्रेजी में 50% अंक होना चाहिए।

  • अन्य विषयों के लिए: अभ्यर्थी को न्यूनतम 50% अंकों के साथ सदस्य के रूप में सूचीबद्ध केंद्रीय/ राज्य शिक्षा बोर्ड द्वारा अनुमोदित किसी भी विषय में इंटरमीडिएट (10+2) / समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण और अंग्रेजी में 50% अंक होना चाहिए।

आयु सीमा: अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 17 ½ वर्ष एवं अधिकतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए। हालाँकि, इस बार 23 वर्ष उम्र वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे। ध्यान रहे अगले वर्ष अधिकतम आयु में कोई छूट नहीं मिलेगी। 27 जून 2023 और 27 दिसम्बर 2006 (दोनों तिथि सम्मिलित) के बीच जन्म लेने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं।

राष्ट्रीयता: अभ्यर्थी को भारत का नागरिक होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया: इस इंडियन एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2023 में उम्मीदवारों का चयन शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी), शारीरिक मापतौल, मेडिकल परीक्षा और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.indianairforce.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पर क्लिक करें।

  • ईमेल या मोबाइल नंबर के माध्यम से प्राप्त क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।

  • उम्मीदवार फॉर्म भर सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

  • आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट करें।

  • अंतिम रूप से सबमिट किए गए आवेदन का प्रिंटआउट ले लें।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Meerut News: आतंकी हमले के विरोध में बंद रहा मेरठ, सड़कों पर उमडा जन सैलाब

जनवाणी संवाददाता |मेरठ: पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध...

Meerut News: पांच सौ पांच का तेल भरवाने पर मिला ट्रैक्टर इनाम

जनवाणी संवाददाताफलावदा: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने किसान...
spot_imgspot_img