Friday, August 1, 2025
- Advertisement -

रैपिडएक्स: पीएमओ से ग्रीन सिग्नल का इंतजार

  • हरी झंडी मिलते ही प्रायोरिटी सेक्शन पर दौड़ने लगेगी ट्रेन

जनवाणी संवाददाता |

मेरठ: देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन (रैपिडएक्स) ट्रैक पर दौड़ने के लिए बिल्कुल तैयार है। एनसीआरटीसी की तरफ से सभी तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी हैं। टेÑनों का ट्रायल भी पूरा कर लिया गया है। अब सिर्फ पीएमओ से ग्रीन सिग्नल मिलने का इंतजार है और यहां से हरी झंडी मिलते ही प्रायोरिटी सेक्शन पर रैपिड दौड़ना शुरू कर देगी। एनसीआरटीसी का यह प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है तथा कुछ लोग इसे मिनि बुलेट ट्रेन के रूप में भी प्रोजेक्ट कर रहे हैं।

13 14

हालांकि एनसीआरटीसी के अधिकारी मानते हैं कि रैपिड और बुलेट दोनों अपने आपमें अलग प्रोजेक्ट हैं। रैपिड से जुड़े सूत्रों के अनुसार इस समय दुहाई डिपो से लेकर गाजियाबाद के बीच के पांचों स्टेशनों (दुहाई डिपो, दुहाई, गुलधर, साहिबाबाद व गाजियाबाद) के 17 किलोमीटर लम्बे इस प्रायोरिटी सेक्शन पर रैपिड संचालन के लिए सभी तैयारियां हर स्तर पर पूर्ण कर ली गई हैं। पीएमओ से हरी झंडी मिलते ही रैपिड के उद्घटन की तिथि फाइनल कर दी जाएगी।

टिकट पर अभी भी असमंजस

रैपिड में सफर करने वाले यात्रियों के लिए टिकट दर अभी तक फाइनल नहीं हो पाई हैं। एनसीआरटीसी के अधिकारियों का कहना है कि यह मामला सरकार के स्तर का है। वहीं से टिकट की दरें फाइनल होंगी। हालांकि बीच में इस बात की चर्चा हुई थी कि रैपिड का किराया दो रुपये प्रति किलोमीटर की दर से तय हो सकता है, लेकिन इसी बीच यह भी चर्चा आम हुई कि दो के स्थान पर तीन से चार रुपये प्रतिकिलोमीटर की दर से भी किराया तय हो सकता है।

spot_imgspot_img

Subscribe

Related articles

Sports News: 13 साल बाद भारतीय कोच की वापसी, खालिद जमील बने भारतीय फुटबॉल टीम के नए कोच

नमस्कार,दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत और...

बच्चों को कुंठित बना देती पिटाई

लगातार पिटते रहने से बच्चा डरा और सहमा-सहमा रहने...

Kiara Advani: मां बनने के बाद कियारा का पहली बार बर्थडे सेलिब्रेशन, लिखा दिल छूने वाला कैप्शन

नमस्कार, दैनिक जनवाणी डॉटकॉम वेबसाइट पर आपका हार्दिक स्वागत...
spot_imgspot_img